अनाज कालाबाजारी मामले में डीलर पर प्राथमिकी दर्ज
बिहिया : नगर स्थित जनवितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा उपभोक्ताओं के बीच वितरित करने के लिए उठाव किये गये अनाज को कालाबाजारी में बेच दिये जाने व उपभोक्ताओं को दो माह के बदले एक माह का ही अनाज दिये जाने के मामले को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बिहिया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी […]
बिहिया : नगर स्थित जनवितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा उपभोक्ताओं के बीच वितरित करने के लिए उठाव किये गये अनाज को कालाबाजारी में बेच दिये जाने व उपभोक्ताओं को दो माह के बदले एक माह का ही अनाज दिये जाने के मामले को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बिहिया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
दर्ज प्राथमिकी में अनाज खरीद करनेवाले को भी आरोपित किया गया है. जानकारी के अनुसार एसडीएम के निर्देश पर गुरुवार को सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी विजय कुमार रजक व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रमन बहादुर सिंह द्वारा बिहिया नगर के वार्ड नं नौ के डीलर लक्ष्मण प्रसाद प्रसाद सिंह की दुकान पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान उठाव व वितरण पंजी को अद्यतन नहीं पाया गया तथा जांच के क्रम में दुकान के गोदाम में अनाज भी गायब पाया गया, जबकि महज 11 दिनों के अंदर डीलर द्वारा जुलाई व अगस्त दो माह का अनाज उठाव किया गया था.