अनाज कालाबाजारी मामले में डीलर पर प्राथमिकी दर्ज

बिहिया : नगर स्थित जनवितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा उपभोक्ताओं के बीच वितरित करने के लिए उठाव किये गये अनाज को कालाबाजारी में बेच दिये जाने व उपभोक्ताओं को दो माह के बदले एक माह का ही अनाज दिये जाने के मामले को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बिहिया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2017 3:54 AM

बिहिया : नगर स्थित जनवितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा उपभोक्ताओं के बीच वितरित करने के लिए उठाव किये गये अनाज को कालाबाजारी में बेच दिये जाने व उपभोक्ताओं को दो माह के बदले एक माह का ही अनाज दिये जाने के मामले को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बिहिया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

दर्ज प्राथमिकी में अनाज खरीद करनेवाले को भी आरोपित किया गया है. जानकारी के अनुसार एसडीएम के निर्देश पर गुरुवार को सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी विजय कुमार रजक व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रमन बहादुर सिंह द्वारा बिहिया नगर के वार्ड नं नौ के डीलर लक्ष्मण प्रसाद प्रसाद सिंह की दुकान पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान उठाव व वितरण पंजी को अद्यतन नहीं पाया गया तथा जांच के क्रम में दुकान के गोदाम में अनाज भी गायब पाया गया, जबकि महज 11 दिनों के अंदर डीलर द्वारा जुलाई व अगस्त दो माह का अनाज उठाव किया गया था.

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि संबंधित वार्ड के उपभोक्ताओं से पूछताछ किये जाने पर उपभोक्ताओं का कहना था कि उन्हें महज एक माह का अनाज हीं दिया गया है और वह भी जुन माह का. अधिकारियों द्वारा कहा गया है कि एक माह का अनाज ग्राम बुढ़नावीर निवासी मनजी यादव को बेच दिया गया है. मामले को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के बयान पर बिहिया थाने में अनाज कालाबाजारी को लेकर दुकानदार लक्ष्मण सिंह व खरीदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले को लेकर जनवितरण प्रणाली दुकानदारों में हड़कंप व्याप्त है.
थानाध्यक्ष विमलेश पासवान ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version