जीपीएस डिवाइस से लैस होंगे रेलवे के गैंगमैन
आरा : अब रेलवे ट्रैक पर काम करने वाले गैंगमैनों पर नजर रखने के लिए उन्हें जीपीएस डिवाइस से लैस किया जा रहा है. जीपीएस डिवाइस गैंगमैन के पॉकेट में होगा. यह डिवाइस मंडल स्तर के मुख्य सर्वर से जुड़ा रहेगा. वहीं से रेलकर्मियों की गतिविधि की जानकारी मिल जायेगी. आमतौर पर देखा जाता है […]
आरा : अब रेलवे ट्रैक पर काम करने वाले गैंगमैनों पर नजर रखने के लिए उन्हें जीपीएस डिवाइस से लैस किया जा रहा है. जीपीएस डिवाइस गैंगमैन के पॉकेट में होगा. यह डिवाइस मंडल स्तर के मुख्य सर्वर से जुड़ा रहेगा. वहीं से रेलकर्मियों की गतिविधि की जानकारी मिल जायेगी. आमतौर पर देखा जाता है कि काम करने के लिए रेलकर्मी निकलते हैं,
लेकिन वो काम करने के बजाय अाराम फरमाते रहते हैं. रोजाना जितनी रेलवे ट्रैक की जांच करनी होती है. उतना जांच नहीं कर पाते है. ऐसे में हादसे होने की आशंका बनी रहती है. गत साल ही मुगलसराय-पटना रेलखंड के डाउन लाइन में बक्सर व बरुना रेलवे स्टेशन के बीच पंजाब मेल पटरी से उतर गयी थी. मुगलसराय-गया रेलखंड पर गत सप्ताह मालगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतर गये थे. इसके कारण ट्रेन सेवाएं पूरी तरीके से अस्त-व्यस्त हो गयी थी. इन दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए रेलवे यह प्रयोग करने जा रहा है. इससे आधुनिक तरीके से ट्रैक की जांच की जा सकती है.
