अचानक महाराजा कॉलेज पहुंचे कुलपति
दस से अधिक शिक्षक मिले गायब, मांगा स्पष्टीकरण आरा : महाविद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने और कार्य संस्कृति में सुधार के लिए कुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन कमर कस चुके हैं. गत दिन विवि पीजी विभागों के निरीक्षण के बाद उनका अभियान गुरुवार को भी जारी रहा. कुलपति प्रो मुमताजुद्दीन मुख्यालय के महाराजा कॉलेज में […]
दस से अधिक शिक्षक मिले गायब, मांगा स्पष्टीकरण
आरा : महाविद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने और कार्य संस्कृति में सुधार के लिए कुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन कमर कस चुके हैं. गत दिन विवि पीजी विभागों के निरीक्षण के बाद उनका अभियान गुरुवार को भी जारी रहा. कुलपति प्रो मुमताजुद्दीन मुख्यालय के महाराजा कॉलेज में पहुंचे, जहां दस से अधिक शिक्षक गायब मिले.
गायब रहने वाले शिक्षकों से कुलपति ने स्पष्टीकरण की मांग की है. मालूम हो कि कुलपति गुरुवार को दो बजे के करीब में कॉलेज में पहुंचे. औचक निरीक्षण के क्रम कुलपति ने शिक्षकों की उपस्थित पंजी देखी. जहां दस शिक्षक गायब मिले. सबसे बड़ी बात यह रही कि दो बजे के करीब में ही कई शिक्षक कॉलेज छोड़ चुके थे. हालांकि जैसे ही निरीक्षण की जानकारी मिली, शिक्षकों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है और वे भागे-भागे कॉलेज पहुंचे. इस स्थिति में ऐसे शिक्षक कार्रवाई से बच गये.
वहीं जो शिक्षक अनुपस्थित मिले. उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया. कुलपति ने साफ शब्दों में कहा कि पठन-पाठन को लेकर किसी तरह की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वर्ग में छात्रों की उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित हो. इसके लिए कदम उठाने की जरूरत है. वहीं शिक्षकों की उपस्थिति भी पांच घंटे अनिवार्य है. निरीक्षण के क्रम में कुलपति ने कई विभागों का भी जायजा लिया. उन्होंने छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी हासिल की. रसायन विभाग में पहुंचने पर लैब को देखा. कुलपति ने बताया कि ऑरगेनिक लैब सही नहीं था. जबकि इनऑर्गेनिक लैब की स्थित सही थी. इसके बाद इसमें सुधार को लेकर निर्देश दिया.