11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तटीय इलाके में तेजी से फैल रहा पानी

बाढ़ का कहर. पहाड़ों पर हुई बरसात मैदानी इलाके में बरपा रही कहर, लोगों में दहशत आरा : गंगा नदी के तटीय इलाके में तेजी से पानी फैल रहा है. गंगा के जल ग्रहण क्षेत्र में बरसात का पानी जिले के शाहपुर व बड़हारा इलाके में पहुंच रहा है. इसके कारण एक-एक कर खेत पानी […]

बाढ़ का कहर. पहाड़ों पर हुई बरसात मैदानी इलाके में बरपा रही कहर, लोगों में दहशत

आरा : गंगा नदी के तटीय इलाके में तेजी से पानी फैल रहा है. गंगा के जल ग्रहण क्षेत्र में बरसात का पानी जिले के शाहपुर व बड़हारा इलाके में पहुंच रहा है. इसके कारण एक-एक कर खेत पानी में डूब रहे हैं. ऐसे में गंगा नदी से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. शुक्रवार को गंगा नदी का जल स्तर 50.84 मीटर दर्ज किया गया.
इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है, क्योंकि बक्सर व गाजीपुर इलाके में अभी पानी में वृद्धि जारी है. बक्सर से होकर पहुंचने वाला पानी निचले इलाके में कहर बरपाता है. यही नहीं गंगा नदी के किनारे बसे मौजमपुर, केशोपुर सहित अन्य गांवों में कटाव की स्थिति भी पैदा हो गयी है. हालांकि बाढ़ से स्थिति अभी भयावह नहीं बनी है. पिछले साल आयी बाढ़ में करीब 60 लोगों की मौत हो गयी थी. लोगों को अंदेशा है कि अगर इस साल भी बाढ़ आती है, तो व्यापक तौर पर नुकसान होगा. इससे लोग बेघर
हो जायेंगे.
इन गांवों के बधार में पहुंचा पानी : गंगा नदी से सटे भुसहुला, करजा, केशोपुर, नथमलपुर, फरना, बड़का लौहर सहित अन्य गांवों के बधार में पानी फैल रहा है. लोगों का कहना है कि पानी बढ़ने की यही रफ्तार रही तो आने वाले दिनों में गांवों में भी पानी प्रवेश कर जायेगा. गंगा नदी खतरे के निशान से सवा मीटर नीचे बह रही है. गंगा नदी का खतरे का निशान 53 मीटर है. फिलहाल 50.84 मीटर गंगा नदी का जल स्तर है.
प्रशासन ने भी कसी कमर, जायजा लेने के बाद जारी हुआ अलर्ट :
गंगा के जल स्तर में हो रही वृद्धि और बड़हरा की इलाके में फैल रहे पानी को लेकर प्रशासन भी सतर्क हो गया है. संभावित बाढ़ के मद्देनजर प्रशासन ने भी कमर कस ली है. प्रशासन की टीम ने बड़हरा इलाके का जायजा लेने के बाद अलर्ट जारी कर दिया है. सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान बाढ़ से निबटने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिये गये. सदर एसडीओ ने मौजमपुर प्लांट में हो रहे कटाव का जायजा लेने के बाद बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को इसके रोकथाम के लिए निर्देश दिया. वहीं सीओ को बाढ़ आने पर आम लोगों और पशुओं के लिए अलग-अलग शरणस्थली चिह्नित करने के साथ सामुदायिक रसोई घर के लिए भी जगह चयनित कर लेने का जिम्मा सौंपा गया.
कराया जायेगा एनाउंस
बड़हरा के अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि दो माइक की खरीदारी कर ले और ग्रामीण इलाकों में एनाउंसमेंट की व्यवस्था की जाये. ग्रामीणों को किसी भी तरह की समस्या न हो इसका हर हाल में ख्याल रखा जाये. साथ ही सीओ को स्थायी आपूर्तिकर्ता की व्यवस्था कर लेने की भी जिम्मेवारी दी गयी है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
बड़हरा के इलाके में जायजा लिया गया है और स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है. किसी भी स्थिति से निबटने के लिए प्रशासन तैयार है. लोगों को कोई समस्या नहीं हो, इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. कटाव रोकने के लिए भी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.
नवदीप शुक्ला, सदर एसडीओ
नावों को भी तैयार रखने का दिया गया निर्देश
सीओ को सभी सरकारी नावों को तैयार रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही महुली घाट पर चलने वाले प्राइवेट नाव के मालिकों व नाविकों का नंबर भी एकत्रित करने और सभी का निबंधन कराने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें