जिले में 179 एएनएम की होगी बहाली
60 डॉक्टरों से पूरी होंगी स्वास्थ्य की सेवाएं आरा : स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए प्रक्रिया की शुरुआत की जा चुकी है. इसके तहत जिले में डॉक्टरों, एएनएम व जीएनएम की बहाली की जायेगी, ताकि मरीजों को अस्पतालों में कठिनाई नहीं हो सके तथा उनका इलाज समुचित ढंग से की जा सके. अब स्वास्थ्य […]
60 डॉक्टरों से पूरी होंगी स्वास्थ्य की सेवाएं
आरा : स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए प्रक्रिया की शुरुआत की जा चुकी है. इसके तहत जिले में डॉक्टरों, एएनएम व जीएनएम की बहाली की जायेगी, ताकि मरीजों को अस्पतालों में कठिनाई नहीं हो सके तथा उनका इलाज समुचित ढंग से की जा सके. अब स्वास्थ्य सेवा में लगे कर्मियों की कमी नहीं रहेगी. आये दिन जिले में चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की कमी की चर्चा होती रहती है. वहीं अस्पतालों में मरीजों द्वारा भी उचित इलाज नहीं होने की शिकायत की जाती है. चिकित्सकों, एएनएम व जीएनएम की बहाली के बाद यह शिकायत दूर हो जायेगी. संविदा के आधार पर 31 अक्तूबर तक बहाली कर ली जायेगी. जिलाधिकारी की अध्यक्षतावाली कमेटी द्वारा बहाली की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
बहाल होंगे 60 संविदा डॉक्टर : जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में तथा सदर अस्पताल में डॉक्टरों की काफी कमी है. सदर अस्पताल में कई विभागों में विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं हैं. वहीं कई विभागों में निर्धारित संख्या से कम डॉक्टर हैं. 60 डॉक्टरों की बहाली के बाद लगभग सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी पूरी हो जायेगी.
179 एएनएम व 50 जीएनएम की बहाली से स्वास्थ्य सेवा में आयेगा सुधार : जिले में 179 एएनएम तथा 50 जीएनएम की बहाली से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आयेगी. इससे जिले के मरीजों को काफी लाभ मिलेगा. मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाने की संभावना कम हो जायेगी. प्रखंडों के पीएचसी व सीएचसी में भी एएनएम व जीएनएम को भेजा जायेगा, ताकि गांव के मरीजों को भी इसका लाभ मिल सके व नजदीक में ही इनका इलाज हो सके.