पानापुर परसियां व चंदवा महादलित टोला में मिले मरीज
आरा : जिले में डायरिया का कहर जारी है. अब तक दर्जन भर मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से इस पर रोक नहीं लग पा रही है.
आलम यह है कि शहर में भी डायरिया का कहर बरपने लगा है. शहर की चंदवा महादलित बस्ती में जहां डायरिया से लोग बीमार हो गये, वहीं जगदीशपुर प्रखंड के पानापुर परसियां गांव में भी लोग प्रभावित हुए. रविवार को जगदीशपुर प्रखंड के पानापुर परसियां गांव के रहनेवाले रेणु देवी, चंपा कुमारी, कौशल्या कुमारी, अजय कुमार सहित अन्य लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
डॉक्टर की निगरानी में इनलोगों को रखा गया है. लोगों का कहना है कि शुरुआती दौर में डायरिया मरीजों का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया, लेकिन ठीक होने के बजाय तबीयत और बिगड़ती चली गयी. इसके बाद आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज चल रहा है. लोगों को उलटी व दस्त हो रही है. डॉक्टरों का कहना है कि इलाज चल रहा है. सेहत में सुधार हो रहा है. साफ-सफाई रखने की सलाह दी गयी है, ताकि रोग की रोकथाम हो सके.
चंदवा में स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही कैंप : चंदवा दलित टोले में रहनेवाले लोग भी डायरिया से आक्रांत है. इन लोगों का इलाज गांव में ही किया जा रहा है.
गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर रही है. बरसात के दिनों में डायरिया रोग के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. हर साल डायरिया से लोग आक्रांत होते हैं, लेकिन इसकी रोकथाम के लिए समुचित व्यवस्था नहीं की जाती है.