140 किलो घट गया ट्रक का वजन

आरा : बाजार समिति से 220 क्विंटल अनाज लेकर पीरो जा रहे ट्रक का चरपोखरी पहुंचते-पहुंचते 140 किलो वजन कम हो गया. मामला संज्ञान में आने के बाद अधिकारियों ने जांच करने का आदेश दिया है. वहीं, परिवहन अभिकर्ता से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. रविवार को बाजार समिति से अनाज लेकर ट्रक पीरो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 4:13 AM

आरा : बाजार समिति से 220 क्विंटल अनाज लेकर पीरो जा रहे ट्रक का चरपोखरी पहुंचते-पहुंचते 140 किलो वजन कम हो गया. मामला संज्ञान में आने के बाद अधिकारियों ने जांच करने का आदेश दिया है. वहीं, परिवहन अभिकर्ता से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. रविवार को बाजार समिति से अनाज लेकर ट्रक पीरो जा रहा था. इसी बीच चरपोखरी पुलिस को किसी ने सूचना दी कि आलाबाजारी का माल जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. इसके बाद पुलिस ने अधिकारियों को सूचना दी. कृषि भवन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सोमवार को अधिकारियों ने कहा कि इसकी जांच की गयी.

जीपीएस के माध्यम से ट्रेस किया जा रहा था. ट्रक के थाने में खड़ा होते ही मैसेज मोबाइल पर भी आ गया. इसके बाद मौके पर अधिकारी पहुंचे और दूसरे जगह कांटा कराया गया, तो 140 किलो वजन कम मिला. हालांकि कम के सवाल पर अधिकारियों ने कहा कि माल लदे ट्रक से कोई छेड़छाड़ नहीं की गयी है. तिरपाल भी सही तरीके से बांधा गया मिला. जहां से ट्रक चला था, वहां पर कीचड़ था, डीजल भी जला होगा, इसलिए वजन कम हो गया होगा. इसके बाद भी स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. अधिकारियों ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि माल लदे ट्रक का ऑनलाइन जीपीएस के माध्यम से निगरानी की जाती है. इसमें ट्रक का करेंट लोकेशन, कितनी देर कहां खड़ी है सहित अन्य जानकारी अधिकारियों को मिल जाती है. ऐसे में माल लदे ट्रक से छेड़छाड़ संभव नहीं है. किसी भी हाल में मनमानी नहीं चलेगी.

Next Article

Exit mobile version