46 पहलवान स्टेट सीनियर कुश्ती में दिखायेंगे जौहर
आरा : जैन कॉलेज में प्रथम सीनियर पुरुष-महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन भोजपुर जिला कुश्ती संघ द्वारा किया गया. उद्घाटन एसडीओ नवदीप शुक्ला, अवर निर्वाचन पदाधिकारी विकास कुमार, नवादा थानाध्यक्ष नेयाज अहमद, कुश्ती संघ के प्रदेश सचिव कामेश्वर सिंह, बीएमपी पटना के कोच रामचरण सिंह, आइजी टीम के कोच अरुण सिंह, संघ के जिलाध्यक्ष देवलोचन […]
आरा : जैन कॉलेज में प्रथम सीनियर पुरुष-महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन भोजपुर जिला कुश्ती संघ द्वारा किया गया. उद्घाटन एसडीओ नवदीप शुक्ला, अवर निर्वाचन पदाधिकारी विकास कुमार, नवादा थानाध्यक्ष नेयाज अहमद, कुश्ती संघ के प्रदेश सचिव कामेश्वर सिंह, बीएमपी पटना के कोच रामचरण सिंह, आइजी टीम के कोच अरुण सिंह, संघ के जिलाध्यक्ष देवलोचन सिंह, सचिव युगेश्वर प्रसाद, वन स्टेप कोचिंग संस्थान के निदेशक प्रेम कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया.
प्रतियोगिता में कुल 46 पुरुष व महिला पहलवानों का चयन किया गया, जो स्टेट सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे. स्टेट सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता बक्सर जिले के कोपवां में तीन से पांच सितंबर तक आयोजित किया जायेगा. जैन कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम सीनियर पुरुष-महिला फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल में कुश्ती का आयोजन किया गया. मौके पर आयोजन समिति द्वारा अतिथियों को पगड़ी व माला से सम्मानित किया गया.
भाजपा नेता सूरजभान सिंह ने कहा कि खेल से हमारा खानदानी रिश्ता है. पहलवानों को हर तरह की मदद की जायेगी. मौके पर फुटबॉल संघ के सचिव परशुराम पांडेय, वीर कुंवर सिंह विवि के पीटीआइ कन्हैया सिंह, अवकाश प्राप्त पीटीआइ सुरेश सिंह, बीएमपी के मनोज कुमार सिंह, अरुण सिंह, अशोक सिंह आदि पहलवान उपस्थित थे.
