आरा-सासाराम रेलखंड पर आज से चलेंगी डेमू पैसेंजर
3.30 बजे सासंद आरके सिंह हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को करेंगे रवाना आरा : जिलेवासियों की मांग को भारतीय रेलवे ने पूरा कर दिया है. मंगलवार की दोपहर बाद आरा से सासाराम जाने के लिए नयी डेमू ट्रेन को सांसद आरके सिंह हरी झंडी दिखाकर स्थानीय रेलवे स्टेशन से रवाना करेंगे. नियमित रूप से यह […]
3.30 बजे सासंद आरके सिंह हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को करेंगे रवाना
आरा : जिलेवासियों की मांग को भारतीय रेलवे ने पूरा कर दिया है. मंगलवार की दोपहर बाद आरा से सासाराम जाने के लिए नयी डेमू ट्रेन को सांसद आरके सिंह हरी झंडी दिखाकर स्थानीय रेलवे स्टेशन से रवाना करेंगे. नियमित रूप से यह ट्रेन बुधवार से आरा से सासाराम के बीच चलेगी. इस ट्रेन के चलने से हजारों यात्रियों को राहत होगी. डेमू ट्रेन की खासियत यह है कि इंजन बदलने की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा. फिलहाल इस रूट पर सभी ट्रेनें डीएमयू हैं. ऐसे में इसके इंजन को बदलने में समय लगता है, जिससे ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ता है. नयी डेमू ट्रेन स्टेशन पर रुकेगी और बिना इंजन बदले रवाना कर दी जायेगी.
गाड़ी संख्या 75271 आरा से सुबह पांच बजे खुलेगी और सासाराम में आठ बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी. वहीं, सासाराम से आरा के लिए यह ट्रेन नौ बजकर 25 मिनट पर खुलेगी और आरा में दोपहर एक बजे पहुंचेगी. इस नयी ट्रेन का ठहराव वर्तमान में चल रही पैसेंजर ट्रेनों की तरह ही होगी. समय सारिणी भी एक अक्तूबर, 2016 के तहत मान्य होगा. आरा-सासाराम रूट पर इस ट्रेन के परिचालन से लोगों में काफी खुशी है. बता दें कि आरा के सांसद आरके सिंह के प्रयास से यह संभव हो पाया है. सांसद ने रेलमंत्री को पत्र लिखकर डेमू ट्रेन चलाने की मांग की थी.