बाइक चोर गिरोह के तीन धराये सदस्य गिरफ्तार
आरा/चरपोखरी : अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने मंगलवार को दबोच लिया. बाइक चोरों के पास से दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल व एक मास्टर चाबी बरामद की गयी है. वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चोर पुलिस के हत्थे चढ़े. आरक्षी अधीक्षक भोजपुर के निर्देश पर चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान […]
आरा/चरपोखरी : अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने मंगलवार को दबोच लिया. बाइक चोरों के पास से दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल व एक मास्टर चाबी बरामद की गयी है. वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चोर पुलिस के हत्थे चढ़े. आरक्षी अधीक्षक भोजपुर के निर्देश पर चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के तहत आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर चरपोखरी थानाध्यक्ष कुंवर गुप्ता द्वारा थाना क्षेत्र के बगुसरा मोड़ के समीप वाहन चेकिंग लगायी गयी थी.
चेकिंग देख बाइक चोर चरपोखरी की तरफ भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पीछा करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से सियाडीह से धर दबोचा और थाना लाया गया. चरपोखरी थाना परिसर में डीएसपी पीरो जेपी राय एवं थानाध्यक्ष कुंवर गुप्ता ने मोटरसाइकिल चोरों से गहन पूछताछ की. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए डीएसपी ने कहा कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह का उद्भेदन हुआ है. पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल चोरों ने मोटरसाइकिल चुराने व रुपये छीनने में संलिप्तता स्वीकार की है.
मोटरसाइकिल चोरों की पहचान कटिहार जिले के कोढ़ा थाने के नया टोला जोराबगंज निवासी धीरेंद्र यादव उर्फ राधे यादव का पुत्र जीत कुमार, प्रेम यादव के पुत्र विशाल कुमार एवं पचु यादव के पुत्र सवीर कुमार के रूप में की गयी है. दो मोटरसाइकिल जिसमें सिल्वर रंग का अपाची व बैगनी रंग का पैशन प्रो जब्त किया गया है. दोनों वाहन चोरी के बताये जा रहे हैं.