गोलगप्पा बेच पर लौटने के क्रम में बदमाशों ने की लूटपाट
Advertisement
गोलगप्पा दुकानदार को मारी गोली
गोलगप्पा बेच पर लौटने के क्रम में बदमाशों ने की लूटपाट आरा/अगिआंव : नारायणपुर थाना क्षेत्र के बघुअई मडनपुर नहर के समीप मंगलवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने एक गोलगप्पा दुकानदार को गोली मार दी. गोली लगने से घायल सोनू कुमार उत्तर प्रदेश का रहनेवाला है. वह गांव में घूम- घूम कर गोलगप्पा बेचने […]
आरा/अगिआंव : नारायणपुर थाना क्षेत्र के बघुअई मडनपुर नहर के समीप मंगलवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने एक गोलगप्पा दुकानदार को गोली मार दी. गोली लगने से घायल सोनू कुमार उत्तर प्रदेश का रहनेवाला है. वह गांव में घूम- घूम कर गोलगप्पा बेचने का काम करता है. घटना उस वक्त घटी जब फेरीवाला गांव- देहात से बेचकर नारायणपुर बाजार लौट रहा था. इसी बीच दो की संख्या में अपराधियों ने लूटपाट की. विरोध करने पर गोली मारकर जख्मी कर दिया गया.
घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार जख्मी सोनू कुमार उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का रहनेवाला है. विगत छह माह से वह नारायणपुर बाजार पर किराये का मकान लेकर रहता था. मंगलवार को गोलगप्पा बेचने के लिए देहात में गया हुआ था. लौटने के क्रम में हादसे का शिकार हो गया. इस संबंध में नारायणपुर थानाध्यक्ष सुदेह कुमार ने बताया कि जख्मी का इलाज पटना में चल रहा है. फर्दबयान आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
यूपी से बिहार कमाने के लिए आया था सोनू
छह माह पहले नारायणपुर बाजार में किराये का मकान लेकर रहता है. इसी क्रम में इसकी शादी भी हुई थी. अपनी पत्नी काजल के संग रहकर गोलगप्पा बेचने का कारोबार करता था. प्रेम प्रसंग में इसकी शादी हुई थी. आनन-फानन में पत्नी सदर अस्पताल पहुंची और पति को लेकर बेहतर इलाज के लिए पटना चली गयी.
घटना के बाद उसका रो- रो कर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement