ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु की मूर्ति चोरी

आरा/पीरो : स्थानीय थाने के चतुर्भुजी बरांव स्थित ठाकुरबाड़ी से बीती रात 10 की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने महंत को बंधक बना कर भगवान राम की अष्टधातु की मूर्ति की चोरी कर ली. इस मामले में ठाकुरबाड़ी के महंत गुप्तेश्वर दास के बयान पर पीरो थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 6:23 AM

आरा/पीरो : स्थानीय थाने के चतुर्भुजी बरांव स्थित ठाकुरबाड़ी से बीती रात 10 की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने महंत को बंधक बना कर भगवान राम की अष्टधातु की मूर्ति की चोरी कर ली. इस मामले में ठाकुरबाड़ी के महंत गुप्तेश्वर दास के बयान पर पीरो थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

इस घटना को लेकर चतुर्भुजी बरांव गांव के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात महंत को हथियार का भय दिखाकर लुटेरे ठाकुरबाड़ी में प्रवेश कर गये. इसके बाद महंत का हाथ-पैर बांध दिया और भगवान राम की मूर्ति लेकर वहां से भाग निकले. इधर, गुरुवार की सुबह जब ग्रामीण पूजा करने के लिए ठाकुरबाड़ी पहुंचे, तब लोगों को पूरे मामले की जानकारी हुई. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है व छानबीन शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ठाकुरबाड़ी के महंत को पूछताछ के लिए थाने ले गयी है. बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व भी उक्त ठाकुरबाड़ी से अपराधियों ने मूर्ति की चोरी कर ली थी.

Next Article

Exit mobile version