कई ट्रेनें रहीं रद्द, एक दिन बाद जायेगी राजधानी
आरा : कानपुर के पास औरैया में कैफियत एक्सप्रेस के एक डंपर से टकराने के 40 घंटे बाद भी ट्रेनों का परिचालन सामान्य नहीं हो सका. रैक के अभाव में ट्रेनों को लगातार रद्द किया जा रहा है. गुरुवार को अप में 12041 अप राजेंद्र नगर-नयी दिल्ली मगध एक्सप्रेस, 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ व […]
आरा : कानपुर के पास औरैया में कैफियत एक्सप्रेस के एक डंपर से टकराने के 40 घंटे बाद भी ट्रेनों का परिचालन सामान्य नहीं हो सका. रैक के अभाव में ट्रेनों को लगातार रद्द किया जा रहा है. गुरुवार को अप में 12041 अप राजेंद्र नगर-नयी दिल्ली मगध एक्सप्रेस, 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ व डाउन में 12402 डाउन मगध एक्सप्रेस रद्द रहीं. वहीं, समय से रैक नहीं पहुंचने की वजह से राजधानी, संपूर्ण क्रांति सहित कई ट्रेनें एक दिन बाद जायेंगी.
डाउन में दिल्ली से आनेवाली ट्रेनें सुबह के बदले देर शाम या रात में पटना पहुंचीं. इस कारण इन ट्रेनों को री-शिड्यूल किया गया. राजधानी एक्सप्रेस 11 घंटे व संपूर्ण क्रांति 13 घंटे लेट से शुक्रवार की सुबह में खुलेगी. ऐसे में दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि कानपुर होकर जानेवाली मगध एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस का रेलवे द्वारा रूट डायवर्ट किया गया था. इस कारण समय पर दिल्ली रैक नहीं पहुंच पायी. रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण ट्रेनें घंटों लेट हो गयीं.