कई ट्रेनें रहीं रद्द, एक दिन बाद जायेगी राजधानी

आरा : कानपुर के पास औरैया में कैफियत एक्सप्रेस के एक डंपर से टकराने के 40 घंटे बाद भी ट्रेनों का परिचालन सामान्य नहीं हो सका. रैक के अभाव में ट्रेनों को लगातार रद्द किया जा रहा है. गुरुवार को अप में 12041 अप राजेंद्र नगर-नयी दिल्ली मगध एक्सप्रेस, 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 6:24 AM

आरा : कानपुर के पास औरैया में कैफियत एक्सप्रेस के एक डंपर से टकराने के 40 घंटे बाद भी ट्रेनों का परिचालन सामान्य नहीं हो सका. रैक के अभाव में ट्रेनों को लगातार रद्द किया जा रहा है. गुरुवार को अप में 12041 अप राजेंद्र नगर-नयी दिल्ली मगध एक्सप्रेस, 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ व डाउन में 12402 डाउन मगध एक्सप्रेस रद्द रहीं. वहीं, समय से रैक नहीं पहुंचने की वजह से राजधानी, संपूर्ण क्रांति सहित कई ट्रेनें एक दिन बाद जायेंगी.

डाउन में दिल्ली से आनेवाली ट्रेनें सुबह के बदले देर शाम या रात में पटना पहुंचीं. इस कारण इन ट्रेनों को री-शिड्यूल किया गया. राजधानी एक्सप्रेस 11 घंटे व संपूर्ण क्रांति 13 घंटे लेट से शुक्रवार की सुबह में खुलेगी. ऐसे में दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि कानपुर होकर जानेवाली मगध एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस का रेलवे द्वारा रूट डायवर्ट किया गया था. इस कारण समय पर दिल्ली रैक नहीं पहुंच पायी. रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण ट्रेनें घंटों लेट हो गयीं.

डाउन में समय से रैक नहीं पहुंचने पर किया गया री-शेड्यूल
दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी, फरक्का व जनसाधारण को छोड़ सभी गाड़ियां रहीं रद्द
परेशान रहे यात्री
श्रमजीवी के प्लेटफॉर्म पर रुकते ही टूट पड़े लोग
पूर्वोत्तर से आनेवाली नाॅर्थ इस्ट, ब्रह्मपुत्र मेल, राजधानी, गुवाहाटी-दादर एक्सप्रेस सहित अन्य गाड़ियां बाढ़ की वजह से पहले से ही रद्द चल रही थीं. औरेया में हुए हादसे की वजह से पटना व हावड़ा से आनेवाली ट्रेनों का परिचालन भी अस्त-व्यस्त हो चुका है. दिल्ली जाने के लिए रोजाना दर्जन भर ट्रेनें चलती हैं, लेकिन शुक्रवार को दिल्ली जाने के लिए महज तीन ट्रेनें ही थीं. ऐसे में दोपहर में जब श्रमजीवी एक्सप्रेस आरा पहुंची, तो उसमें सवार होने के लिए लोग टूट पड़े. इस कारण कई लोग ट्रेन में नहीं चढ़ पाये. स्थिति यह रही कि जनरल व स्लीपर बोगियों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. बचे यात्री फरक्का व जनसाधारण से दिल्ली गये. इन ट्रेनों में सवार होने के लिए भी लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं, गुरुवार को अजमेर से चलने वाली जियारत एक्सप्रेस भी नहीं चली.
आज भी लेट से आयेगी पटना-कोटा एक्सप्रेस
कोटा से आनेवाली 13238 डाउन कोटा-मथुरा-पटना एक्सप्रेस लेट से आयेगी. रेल सूत्रों ने बताया कि कोटा से ही यह ट्रेन छह घंटे लेट से चलेगी. वहीं, डाउन की राजधानी एक्सप्रेस भी नयी दिल्ली से करीब चार घंटे लेट से चलेगी. ऐसे में ये ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट आयेंगी.

Next Article

Exit mobile version