युवक की हत्या के मामले में छह पर नामजद प्राथमिकी

मौत के बाद युवक के घर पसरा मातमी सन्नाटा डर के साये में जी रहे है परिजन आरा : जगदीशपुर अनुमंडल के धनगाई थाना क्षेत्र के दीघा गांव में हुई युवक की हत्या के मामले में मृतक के चाचा के बयान पर छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस एफआइआर दर्ज होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 6:09 AM

मौत के बाद युवक के घर पसरा मातमी सन्नाटा

डर के साये में जी रहे है परिजन
आरा : जगदीशपुर अनुमंडल के धनगाई थाना क्षेत्र के दीघा गांव में हुई युवक की हत्या के मामले में मृतक के चाचा के बयान पर छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस एफआइआर दर्ज होने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. मृतक के चाचा सनोज कुमार गोंड़ के बयान पर धनगाई थाने में इस हत्या के मामले में अमरेश कुमार, समरेस कुमार, रामजी यादव , विजय यादव, शिवबचन सिंह तथा एक अन्य पर मामला दर्ज कराया गया है.
इस घटना के बाद मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतक के चाचा ने बताया कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने मेरे भतीजे की पीट- पीट कर हत्या की है. इस मामले को लेकर लोगों ने सड़क जाम भी किया था. बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ. इस संबंध में जगदीशपुर एसडीपीओ दयाशंकर ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी बहुत जल्द ही कर ली जायेगी.
दोस्ती में चली गयी जान : कल तक एक साथ रहनेवाले ये छात्र मामूली सी विवाद को लेकर आपस में उलझ गये और बात इतनी बिगड़ी की शुक्रवार की सुबह मारपीट के क्रम में उसकी जान चली गयी. बताया जा रहा है कि मृतक रोहित और अमरेश दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे. एक ही साथ ट्यूशन भी पढ़ने जाते थे. आखिर कौन सी बात हुई की दोस्त ने ही दोस्त की जान ले ली. इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया है.
दो भाइयों में छोटा था रोहित : मृतक रोहित दो भाइयों में सबसे छोटा था. इसकी तीन बहने भी है. बड़ा भाई गुड्डू कुमार बहन संध्या, प्रियंका और सुमन है. संध्या की शादी हो गयी है. मृतक के पिता पेशे से किसान है. किसानी कर के ही बच्चों को पढ़ाते लिखाते थे. उन्हें क्या पता था कि गुरूवार की शाम दोनों आपस में उलझ गये थे. समझाने बुझाने का मामला शांत हो गया था. शुक्रवार की सुबह आरोपित उसके बच्चे के जान ले लेंगे. घटना के बाद मृतक की मां शारदा देवी का रोते- रोते बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version