पीट-पीटकर युवक की हत्या
नाराजगी . आक्रोशित लोगों ने शव के साथ जाम की सड़क आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डटे रहे लोग पुलिस के आश्वासन पर छूटा जाम गुरुवार की देर शाम दोस्तों के साथ हुआ था विवाद शुक्रवार की सुबह दोस्तों ने ले ली जान आरा/जगदीशपुर : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दीघा गांव में एक […]
नाराजगी . आक्रोशित लोगों ने शव के साथ जाम की सड़क
आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डटे रहे लोग
पुलिस के आश्वासन पर छूटा जाम
गुरुवार की देर शाम दोस्तों के साथ हुआ था विवाद
शुक्रवार की सुबह दोस्तों ने ले ली जान
आरा/जगदीशपुर : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दीघा गांव में एक युवक की लाठी- डंडे से पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. घटना से गुस्साये लोगों ने जगदीशपुर- बिहिया मुख्य पथ को दीघा गांव के समीप जाम कर दिया.
आक्रोशित लोग आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. गुस्साये लोग शव के साथ जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिये. घटना की सूचना पाकर जगदीशपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास करने लगी लेकिन जाम कर रहे लोग एक नहीं सुनी.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक दीघा गांव निवासी गणेश गोड़ का 15 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार बताया जाता है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर शाम रोहित अपने दोस्तों के साथ गप-शप कर रहा था. इसी क्रम में दोस्तों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों मारपीट पर उतारू हो गये. बाद में सूचना मिलने के बाद दोनों के परिजनों ने पहुंच कर समझा-बुझा कर मामला शांत करा दिया, लेकिन शुक्रवार की सुबह रोहित जब शौच करने के लिए गांव के बधार में गया तो घात लगाये दोस्तों ने उसको पीट- पीट कर अधमरा कर दिया. जहां उसने दम तोड़ दिया.
मौत की सूचना मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गये. घटना की सूचना पाकर जगदीशपुर थाना पुलिस, धनगाई थाना पुलिस तथा जगदीशपुर बीडीओ मौके पर पहुंच गये और आक्रोशित लोगों को समझा- बुझा कर मामला शांत कराया. लगभग तीन घंटे तक जाम लगा रहा.
पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.