विवाहिता की गला घोंटकर हत्या

पिता ने पति सहित चार पर हत्या की दर्ज करायी प्राथमिकी आरा/उदवंतनगर : जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी गांव में एक अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ घर में सोयी विवाहिता अनिता देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी. हत्या को अलग रंग देने लिए चोटी करने की अफवाह उड़ा दी गयी. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 10:48 AM
पिता ने पति सहित चार पर हत्या की दर्ज करायी प्राथमिकी
आरा/उदवंतनगर : जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी गांव में एक अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ घर में सोयी विवाहिता अनिता देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी. हत्या को अलग रंग देने लिए चोटी करने की अफवाह उड़ा दी गयी.
इस घटना के बाद गुस्साये लोगों ने आरा- मोहनिया स्टेट हाइवे को असनी गांव के समीप सड़क जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से जाम हटवाया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में भेज दिया. मृतका के पिता ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जाम स्थल पर मौजूद मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया. मृतका असनी गांव के हरेराम सिंह की पत्नी अनिता देवी बतायी जाती है.
मृतका के पिता नारायणपुर गांव निवासी वीरेंद्र सिंह ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क जाम कर रहे पति को हरेराम सिंह को गिरफ्तार कर लिया. लगभग डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा. इस दौरान दोनों तरफ से गाड़ियों की लंबी कतारे लग गयी थीं. बाद में मौके पर पहुंचे उदवंतनगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तथा उदवंतनगर बीडीओ मोहम्मद सिकंदर के आश्वासन पर जाम छूटा. पोस्टमार्टम करनेवाले डॉक्टरों का कहना है कि रस्सी से गला दबाकर हत्या की गयी है. चोटी कटने की बात पूरी तरह से अफवाह है.

Next Article

Exit mobile version