आरा : मंडल कारा, आरा में मंगलवार को वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में कई घायल हो गयी. जेल प्रशासन ने मारपीट करनेवालों को सेल में डाल दिया है. इसके विरोध में कैदियों ने जेल में अनशन शुरू कर दिया है. हालांकि जेल प्रशासन ने अनशन किये जाने की बात से इन्कार कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक वर्चस्व को लेकर उमेश राय व पप्पू यादव के बीच रात में मारपीट हुई.
मारपीट के प्रतिशोध में मंगलवार की सुबह मारपीट शुरू हो गयी. दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की. एक पक्ष के उमेश राय, राहुल राय, चितरंजन पांडेय, विकास सिंह, कृष्णा सिंह, मिक्की सिंह तथा अखिलेश उपाध्याय घायल हो गये. वहीं दूसरे गुट के पप्पू यादव, भीम सिंह, दानी यादव, विनोद यादव व राजेश यादव घायल हो गये.
मारपीट की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन हरकत में आया और बलप्रयोग कर दोनों गुटों को शांत कराया. इसके बाद जेल प्रशासन ने पप्पू यादव व उमेश राय को सेल में डाल दिया. सेल में डाले जाने व ऐसी वारदात को रोकने की मांग को लेकर एक पक्ष के लोग अनशन पर बैठ गये.