पूर्वोत्तर जानेवाली कई ट्रेनें रद्द , यात्रियों को फजीहत

आरा : पंजाब व हरियाणा से आनेवाली ट्रेनों का परिचालन अब सामान्य हो गया है. मंगलवार से सभी ट्रेनें चलने लगीं. इन ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने से हजारों यात्रियों को राहत होगी. बीते 25 अगस्त से ही इन राज्यों में जानेवाली ट्रेनों को सुरक्षा कारणों से रद्द की जा रही थी. इसके कारण यात्रियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 2:09 AM

आरा : पंजाब व हरियाणा से आनेवाली ट्रेनों का परिचालन अब सामान्य हो गया है. मंगलवार से सभी ट्रेनें चलने लगीं. इन ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने से हजारों यात्रियों को राहत होगी. बीते 25 अगस्त से ही इन राज्यों में जानेवाली ट्रेनों को सुरक्षा कारणों से रद्द की जा रही थी. इसके कारण यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ रही थी.

हावड़ा- अमृतसर पंजाब मेल को थ्रू अमृतसर भेजा गया ताकि अमृतसर से चलने वाली रैक समय से हावड़ा के लिए खुल सके. स्थानीय रेलवे स्टेशन से थ्रू गुजर रही रैक को देखकर लोग सकते में आ गये, क्योंकि उनलोगों के जेहन में था कि पंजाब मेल रुकती है, लेकिन बिना रुके यह ट्रेन कैसे निकल गयी. हालांकि बाद में सही स्थिति जानने के बाद यात्रियों को राहत हुई. लोगों को टिकट कैंसिल करवाना पड़ा. इधर, पूर्वोत्तर भारत से अब भी शेष भारत का संपर्क कटा हुआ है. ट्रेनों का परिचालन सामान्य नहीं हो सका है.

पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर जोन द्वारा जारी किये गये बयान के मुताबिक 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल, 12505 अप नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, 14055 अप डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, 12423 डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी, 12424 नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस एवं 15483 अप अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस रद्द रही.
वहीं सीमाचंल एक्सप्रेस जोगबनी के बदले फारबिसगंज तक, राजेंद्रनगर-न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस को कटिहार तक, दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में हुआ. इसके कारण आगे जानेवाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्री में बीच में ही फंसे रहे.

Next Article

Exit mobile version