10 तस्करों की संपत्ति होगी जब्त, भेजा गया प्रस्ताव
आरा : शराबबंदी के बाद शराब बेचने वाले शराब माफियाओं के विरुद्ध पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. इसको लेकर भोजपुर पुलिस 105 लोगों की सूची तैयार कर ली है, जिसमें 10 लोगों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई करने को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है. आदेश आते ही इनकी संपत्तियों को जब्त करने […]
आरा : शराबबंदी के बाद शराब बेचने वाले शराब माफियाओं के विरुद्ध पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. इसको लेकर भोजपुर पुलिस 105 लोगों की सूची तैयार कर ली है, जिसमें 10 लोगों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई करने को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है. आदेश आते ही इनकी संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
इस मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई कर रही है. बता दें कि शराबबंदी के बावजूद भी शराब बेचने का सिलसिला बरकरार है. इसके बाद पुलिस द्वारा उक्त कार्रवाई की गयी है. ये लोग शराबबंदी के बावजूद भी चोरी-चोरी शराब के कारोबार में शामिल थे. नये उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत एक से दो बार शराब तस्करी के मामलों में इनकी संलिप्तता आने के बाद यह कार्रवाई की गयी है. शराबबंदी को पूर्णत: लागू करने के लिए सरकार व पुलिस-प्रशासन संकल्पित है.
आर्थिक अपराध इकाई कर रही मामले की जांच
105 शराब तस्करों की सूची तैयार
कई थानों में दर्ज हैं मामले
जिले के बड़हरा, कोईलवर, हसन बाजार, पीरो, सहार, नवादा, नगर थाना क्षेत्र में शराब की बड़ी खेप बरामद की गयी थी. इस मामले में अब भी कई आरोपित पुलिस पहुंच से दूर हैं. हालांकि शराब तस्करों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज है. गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में उनके विरुद्ध कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जा चुकी है. अब इनके विरुद्ध पुलिस कठोर कार्रवाई करने की फिराक में है. बता दें कि राज्य सरकार द्वारा शराबबंदी के बाद शराब तस्कर व शराब पीने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आदेश जारी है.
जिले में स्पेशल जज की हुई है नियुक्ति
शराबबंदी के बाद नये उत्पाद अधिनियम को पूर्ण रूप से लागू करने को लेकर राज्य के हर जिले में स्पेशल जज की नियुक्ति की गयी थी. भोजपुर जिले में शराब के मामले में 500 से अधिक मामले दर्ज किये जा चुके हैं. हालांकि कई मामलों में कार्रवाई भी हुई है तथा कई मामले विचाराधीन हैं.
शराब के मामले में पकड़े गये लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही शराब तस्करों के विरुद्ध जल्द से जल्द चार्ज सीट दाखिल कर उनके विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलायी जा रही है.
अवकाश कुमार, एसपी
