आरा/चरपोखरी : भोजपुर जिले में फर्जी तरीके से बहाल सात शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रधान सचिव के आदेश पर गड़हनी प्रखंड के सात शिक्षकों पर कार्रवाई हुई है. चरपोखरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है,जिसके बाद से फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी प्रखंड की हरपुर पंचायत के अलग-अलग विद्यालयों में कार्यरत फर्जी तरीके से बहाल किये गये शिक्षकों के खिलाफ चरपोखरी थाने में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इसमें काउप निवासी स्व रामलाल बैठा के पुत्र ओमप्रकाश वर्मा ,चांदी निवासी ब्रह्मा सिंह के पुत्र सुधीर कुमार, रतनपुर निवासी रामचरण राम के पुत्र मनोज कुमार, चांदी निवासी विजेंद्र कुमार के पुत्र धर्मेंद्र कुमार सिंह, चांदी निवासी मुख़्तार आलम की पत्नी नरगिस, पीरो थाने के कचनथ गांव निवासी रामदेव राम के पुत्र अमित कुमार , बहरी गांव निवासी अशोक सिंह की पुत्री गोल्डन कुमारी एवं चांदी गांव निवासी रविशंकर प्रसाद की पत्नी सीमा कुमारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.