ट्रेन डिरेल करने की साजिश नाकाम
असामाजिक तत्वों ने ज्वाइंट पर लगाया लोहे का टुकड़ा, पटरी हुई तिरछा अप व डाउन लाइन में की गयी थी, छेड़छाड़ डेढ़ घंटे ठप रहा परिचालन आरा : पटना-मुगलसराय रेलखंड के आरा रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार को असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन डिरेल करने की साजिश को रेलकर्मियों ने नाकाम कर दिया. रेलवे लाइन के […]
असामाजिक तत्वों ने ज्वाइंट पर लगाया लोहे का टुकड़ा, पटरी हुई तिरछा
अप व डाउन लाइन में की गयी थी, छेड़छाड़ डेढ़ घंटे ठप रहा परिचालन
आरा : पटना-मुगलसराय रेलखंड के आरा रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार को असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन डिरेल करने की साजिश को रेलकर्मियों ने नाकाम कर दिया. रेलवे लाइन के बीच में जहां पर एक पटरी दूसरे पटरी से मिलती है, वहीं पर असामाजिक तत्वों ने छेनी जैसी कोई लोहे की वस्तु घुसा दिया था. इसके कारण रेलवे पटरी तिरछी हो गयी. ऐसे में अगर ट्रेन आती तो पटरी से उतर भी सकती थी. इसकी सूचना मिलते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अप व डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. हालांकि आरपीएफ रेल पटरी से छेड़छाड़ की बात को खारिज कर रही है.
जानकारी के मुताबिक आरा व कुल्हड़िया रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन में पोल संख्या 590/18-16 व अप लाइन में 590/17-19 एसीटी में (दो पटरियों के बीच जोड़नेवाली जगह) में किसी ने लोहे की वस्तु डाल दिया गया था. इसी बीच पैट्रोलिंग कर रहे गैंगमैन की नजर पड़ी. यह देखते ही वह सन्न रह गया. आनन-फानन में उसने इसकी सूचना पीडब्ल्यूआइ नीरज कुमार को दिया. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी. अप व डाउन में आ रही ट्रेन को रोक दिया गया.
मौके पर पहुंचे रेलकर्मियों ने देखा कि रेलवे लाइन में लोहे की छेनी जैसी कोई वस्तु डाली गयी है. इस दौरान अप लाइन में 10 बजकर 57 मिनट पर ट्रेनों को रोका गया और 11 बजकर 27 मिनट पर ट्रैक को क्लीयर कराया गया. वहीं डाउन लाइन में 11 बजकर 48 मिनट पर रेलवे लाइन को ठीक कर परिचालन शुरू किया गया. इस दौरान पटना-रघुनाथपुर पैसेंजर सहित अन्य ट्रेनें बाधित रहीं. इधर, आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन राम ने बताया कि पटरी से काेई छेड़छाड़ नहीं की गयी थी. खेलनेवाला बच्चा पेंड्रो क्लीप जैसी कोई चीज डाल दिया था. इसे निकाल दिया गया.