बिहार : नकल की तस्वीर वायरल होने के बाद वीर कुंवर सिंह विवि ने रद्द किया परीक्षा

पटना/आरा: बिहार में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने भारी पैमाने पर नकल की खबरों के बाद आरा स्थित वीर कुंवर सिंह कॉलेज में शुक्रवार को बीए पार्ट दो की परीक्षाओं को रद्द कर दिया. दरअसल, शनिवारको सोशल मीडया पर एक तस्वीर वायरल हुयी थी. जिसमें कॉलेज बरामदे के फर्श पर बैठे सैकड़ों परीक्षार्थी किताब और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2017 8:54 AM

पटना/आरा: बिहार में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने भारी पैमाने पर नकल की खबरों के बाद आरा स्थित वीर कुंवर सिंह कॉलेज में शुक्रवार को बीए पार्ट दो की परीक्षाओं को रद्द कर दिया. दरअसल, शनिवारको सोशल मीडया पर एक तस्वीर वायरल हुयी थी. जिसमें कॉलेज बरामदे के फर्श पर बैठे सैकड़ों परीक्षार्थी किताब और नोट खोलकर परीक्षा देते हुये नजर आ रहे थे. यह कॉलेज वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (वीकेएसयू) से संबंद्ध है और राज्य सरकार ने कहा है कि नकल की जांच का आदेश दिया गया है.

वीकेएसयू के कुलपति सैयद मुमताजुद्दीन ने बताया, हमें एक सितंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों के जगह पर दूसरे लोगों के परीक्षा देने के अलावा अनुचित साधनों का उपयोग और परीक्षा में अनियमितताओं की सूचना मिली है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने रद्द प्रश्नपत्र के लिए परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर निर्धारित की है. उन्होंने बताया कि कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर्यवेक्षक को भी बदल दिया गया है.

ये भी पढ़ें…बिहार में एक बार फिर परीक्षा में नकल की तस्वीर वायरल, परीक्षार्थी के साथ कुत्ता भी हुआ शामिल

Next Article

Exit mobile version