विवाद के बाद अवगीला में पूरे दिन तैनात रही पुलिस
सहार : सहार के अवगीला में प्रतिबंधित मांस को लेकर उपजे विवाद को देखते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य जिला प्रशासन के द्वारा भारी पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की व्यवस्था की गयी है. अवगीला गांव में पूरे दिन पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात […]
सहार : सहार के अवगीला में प्रतिबंधित मांस को लेकर उपजे विवाद को देखते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य जिला प्रशासन के द्वारा भारी पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की व्यवस्था की गयी है. अवगीला गांव में पूरे दिन पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात थे.
हालांकि गांव में सोमवार को शांति रही. बता दें कि रविवार के दिन अवगीला निवासी मनान कुरैशी की गौशाला में प्रतिबंधित मांस का मामला प्रकाश में आने के बाद एक वर्ग के लोगों के द्वारा इस पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया. इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मनान कुरैशी के पुत्र फैयाज कुरैशी एवं कलाम कुरैशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं दूसरे दिन भी शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सहार में नौ जगहों पर पुलिस बल के साथ-साथ 27 मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है, जिसमें मनान कुरैशी के घर के पास सुधीर कुमार पांडे, मुंद्रिका राम,
अविनाश कुमार दुबे, सहार बस स्टैंड में चंदन कुमार सिंह, रामाश्रय सिंह, वीरेंद्र कुमार चौधरी, पुस्तकालय पर रमनीकांत सूरज, अरविंद कुमार, मनीष कुमार, पीएनबी के पास सुधांशु शेखर, महेंद्र प्रसाद, रविकांत सिंह, सरफराज मास्टर के घर के पास रजनीश, देव रजक, जितेंद्र कुमार, इरसाद मुखिया के घर के पास अर्जुन प्रसाद, सुजीत कुमार, राज किशोर सिंह, अवगीला मदरसा के पास नरेश पंडित, राजेश कुमार गुप्ता, रवि वर्मा, सूर्य मठ के पास शैलेश कुमार सिंह, सोनू कुमार ,सुनील कुमार रजक, अवगीला बड़ी मस्जिद के पास कृष्णा प्रसाद, ललन कुमार मंडल, रामजी प्रसाद को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है. फिलहाल सहार में स्थिति शांतिपूर्ण है.