खाना बनाने के दौरान झुलसीं दो महिलाएं, मौत
आरा : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में खाना बनाने के दौरान झुलसी दो महिलाओं की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. दोनों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. इस मामले में पुलिस ने यूडी कांड दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार गड़हनी थाना क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव निवासी सिपाही […]
आरा : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में खाना बनाने के दौरान झुलसी दो महिलाओं की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. दोनों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. इस मामले में पुलिस ने यूडी कांड दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार गड़हनी थाना क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव निवासी सिपाही गिरि की पत्नी लालती देवी खाना बनाने के दौरान आग से झुलस गयी थी. इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां सोमवार को उसने दम तोड़ दिया. वहीं दूसरी ओर इमादपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी रंजू देवी नामक महिला खाना बनाने के दौरान 30 अगस्त को झुलस गयी थी, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गयी. दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया.