नदी में डूबने से एक अधेड़ की मौत
बिहिया : तीयर थाना क्षेत्र के उतरदाहा गांव के समीप स्थित नदी में भैंस धोने के दौरान पानी में डूब जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति का नाम बिहारी यादव (50 वर्ष) बताया जाता है, जो कि उतरदाहां गांव निवासी चंद्रदीप यादव का पुत्र था. घटना सोमवार की दोपहर में घटित […]
बिहिया : तीयर थाना क्षेत्र के उतरदाहा गांव के समीप स्थित नदी में भैंस धोने के दौरान पानी में डूब जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति का नाम बिहारी यादव (50 वर्ष) बताया जाता है, जो कि उतरदाहां गांव निवासी चंद्रदीप यादव का पुत्र था. घटना सोमवार की दोपहर में घटित होना बताया जाता है. जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर में उक्त व्यक्ति नदी में भैंस धो रहा था.
इसी दौरान पानी में पैर फिसलने से वह नदी की गहराई में चला गया और डूब गया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीणों की काफी खोजबीन के बाद मंगलवार की सुबह में नदी में डूबे हुए स्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर मृतक का शव बरामद किया गया. स्थानीय पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, आरा भेज दिया है. घटना को लेकर गांव में मातम पसरा हुआ है.