भोजपुर के युवक की पटना में गोली मारकर हत्या

स्कॉर्पियो लूटकर फरार हुए अपराधी बिहटा/आरा : बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग पर हथियारबंद अपराधियों ने बुधवार की रात स्कॉर्पियो चालक को गोली मारकर हत्या करने के बाद उसकी स्कॉर्पियो लूटकर फरार हो गये. पुलिस ने चालक का शव गुरुवार की अहले सुबह बिहटा थाने के बुढ़िया देवी माई मंदिर के समीप सड़क के किनारे से बरामद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2017 6:11 AM

स्कॉर्पियो लूटकर फरार हुए अपराधी

बिहटा/आरा : बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग पर हथियारबंद अपराधियों ने बुधवार की रात स्कॉर्पियो चालक को गोली मारकर हत्या करने के बाद उसकी स्कॉर्पियो लूटकर फरार हो गये. पुलिस ने चालक का शव गुरुवार की अहले सुबह बिहटा थाने के बुढ़िया देवी माई मंदिर के समीप सड़क के किनारे से बरामद किया. चालक की पहचान भोजपुर जिले के आरा, जमीरा लक्ष्मणपुर गांव निवासी कृष्णा लाल का 25 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में की गयी. हत्या की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस के होश उड़ गये. आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं पुलिस क्षेत्र की नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी और लूट की गाड़ी की बरामदगी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी. इस संबंध में मृतक के गाड़ी मालिक भोजपुर जिला के मौलाबाग निवासी विकास कुमार सिंह ने आवेदन देते हुए बताया है कि मेरे स्काॅर्पियो बीआर 03 पी को छह सितंबर की दोपहर करीब 12 बजे मुझे चालक प्रमोद कुमार के द्वारा बताया गया कि भाड़ा लेकर पटना जा रहे हैं. इसके बाद शाम तीन बजे के करीब प्रमोद ने अपने पिता संतावान राम उर्फ कृष्णा लाल से मोबाइल से बात करने पर बताया था कि दो घंटे बाद अपने घर आरा पहुंच जायेंगे. देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर उसके पिता ने प्रमोद के मोबाइल पर संपर्क किया तो स्विच ऑफ मिला. सुबह खोजबीन करते हुए पटना की ओर जा रहे थे. तभी बिहटा थाना से थोड़ी ही दूरी पर रोड किनारे प्रमोद का लहूलुहान शव मिला.

Next Article

Exit mobile version