सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान युवती की मौत
शादी का झांसा देकर युवक करता था यौन शोषण युवती के गर्भवती होने के बाद मामले का हुआ खुलासा आरा : भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के जैसीडीह गांव में शादी का झांसा देकर एक युवक किशोरी के साथ यौन शोषण करता रहा. जब युवती गर्भवती हुई तो उसने शादी करने से इन्कार कर […]
शादी का झांसा देकर युवक करता था यौन शोषण
युवती के गर्भवती होने के बाद मामले का हुआ खुलासा
आरा : भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के जैसीडीह गांव में शादी का झांसा देकर एक युवक किशोरी के साथ यौन शोषण करता रहा. जब युवती गर्भवती हुई तो उसने शादी करने से इन्कार कर दिया. जिसके बाद किशोरी के परिजनों ने पीरो थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इधर किशोरी की हालत गंभीर होने के कारण उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्रसव के दौरान किशोरी ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद सदर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही महिला थाना
पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी. बताया जा रहा है कि सात माह पहले किशोरी खेत में घास काटने गयी थी, तभी सारोपुर गांव निवासी आरोपित शैलेंद्र कुमार ने उसके साथ जबर्दस्ती की. जब किशोरी ने विरोध किया तो उसने शादी का झांसा देकर उसका मुंह बंद करा दिया और उसके साथ लगातार यौन संबंध बनाते रहा. जब गर्भवती होने का पता चला तो उसने युवक पर शादी करने का दबाव बनाया, तो वह मुकर गया. जिसके बाद किशोरी की मां ने पीरो थाना में शैलेंद्र के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कराया. बाद में इस केस को महिला थाना को सुपुर्द कर दिया गया. महिला थाना द्वारा किशोरी की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही थी कि इसी बीच गुरुवार को किशोरी ने दम तोड़ दिया.
27 अगस्त को दर्ज हुई
थी प्राथमिकी
पीड़िता का बयान हुआ था कलमबंद
सात माह तक किशोरी युवक के पाप को अपने पेट में पालती रही. यह सोचकर कि एक न एक दिन पेट में पल रहे पाप को उसके पिता का नाम देगी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर थी. सात माह की गर्भवती होने के बाद युवक ने उसके साथ शादी करने से इन्कार कर दिया. एक साथ दो लोगों की जान चली गयी. मरने से पहले 27 अगस्त को किशोरी ने पुलिस के समक्ष जो बयान दिया, उसे कलमबंद कर लिया गया है. किशोरी की मां मानती देवी ने थाना में मामला दर्ज कराया है. अब देखना यह होगा कि किशोरी को पुलिस इंसाफ दिला पायेगी या नहीं.