बालू लाद रहे ड्राइवर व खलासी गिरफ्तार

संदेश : अवैध तरीके से बालू का खनन कर ट्रक पर लाद रहे ड्राइवर व खलासी को संदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार ड्राइवर बक्सर निवासी संजीत कुमार राय व खलासी आशीष कुमार से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि ट्रक बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म के सुनील कुमार का है. राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2017 5:13 AM

संदेश : अवैध तरीके से बालू का खनन कर ट्रक पर लाद रहे ड्राइवर व खलासी को संदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार ड्राइवर बक्सर निवासी संजीत कुमार राय व खलासी आशीष कुमार से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि ट्रक बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म के सुनील कुमार का है. राज्य सरकार के द्वारा बालू खनन व ढुलाई पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बाद भी बालू का अवैध कारोबार किया जा रहा है.

अवैध तरीके से बालू का खनन करने की सूचना शनिवार को संदेश पुलिस को मिली. सूचना के आलोक में पुलिस ने घेराबंदी की. बताया जा रहा है कि सोन नदी से बालू ट्रैक्टर पर चोरी चुपके लादकर अखगांव बाजार के समीप बचरी गांव में लाया जाता है. यहीं से ट्रक पर लादकर दूसरे जगह पर भेजा जाता है. इसी गुप्त सूचना के आधार पर प्रभारी थानाप्रभारी अवधेश सिंह ने छापेमारी की तो ट्रक पर बालू लाद रहे दोनों को ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध खनन के करोबार में लगे लोगों में हड़कंप मच गया. बता दें कि जिले में रोक के बाद भी अब भी चुपके-चुपके बालू का कारोबार किया जा रहा है.

यह खेल रात में खेला जा रहा है ताकि पुलिस व प्रशासन की नजर इस पर नहीं पड़े. बिहार सरकार ने बालू की निकासी पर प्रतिबंध लगायी है. इसके कारण बालू का खनन पूरी तरीके से बंद है. ऐसे में ज्यादा लाभ के कमाने के चक्कर में कारोबारी बालू निकासी कर बेच रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version