चार बच्चियों को जन्म देने के बाद डिप्रेशन में रहती थी संगीता
आरा : संगीता को चार बच्चियां थीं. ससुरालवाले लड़के के लिए बराबर उसे ताना मारते थे. ससुरालवालों द्वारा अक्सर उसे प्रताड़ित किया जाता था, जिसको लेकर काफी डिप्रेशन में रहती थी संगीता. उक्त बातों की जानकारी घटना के बाद मृतका संगीता के बाबा रामवचन सिंह ने दी. उनका कहना है कि ससुराल वाले अक्सर उसे […]
आरा : संगीता को चार बच्चियां थीं. ससुरालवाले लड़के के लिए बराबर उसे ताना मारते थे. ससुरालवालों द्वारा अक्सर उसे प्रताड़ित किया जाता था, जिसको लेकर काफी डिप्रेशन में रहती थी संगीता. उक्त बातों की जानकारी घटना के बाद मृतका संगीता के बाबा रामवचन सिंह ने दी. उनका कहना है कि ससुराल वाले अक्सर उसे ताना दिया करते थे. चार बच्चियों को जन्म देना उसके लिए अपराध बन गया था. आखिरकार ससुरालवालों ने मेरे बच्ची की जान ले ही ली.
बताया जा रहा है कि संगीता की चार पुत्रियां हैं. सबसे बड़ी लड़की 10 वर्ष की है. पति और घरवाले इसको अक्सर प्रताड़ित किया करते थे, जिसको लेकर वह काफी अपने आप को असहज महसूस करती थी. हालांकि ससुराल वालों का कहना है कि चार दिन पहले भी वह आत्महत्या करने का प्रयास कर चुकी है.
चार बच्चों के सिर से उठ गया मां का साया : घटना के बाद चार बच्चियों को सिर से ममता की छांव सदा के लिए चली गयी. घटना के बाद बच्चियों का रोते- रोते बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार दो बच्चियों को संगीता अपने मायके में रहकर पालती थी. दो को अपने साथ रखी हुई थी. मां की मौत की सूचना मिलते ही बच्चियों का रोते- रोते बुरा हाल है.