13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब बेचने का विरोध करने पर मारपीट

आरा : गड़हनी थाना क्षेत्र के रामपुर असलान गांव में शराब बेचने का विरोध करना एक पक्ष के लोगों को महंगा पड़ गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार घायलों में एक पक्ष के सरीता देवी, बासमातों देवी, लगनो […]

आरा : गड़हनी थाना क्षेत्र के रामपुर असलान गांव में शराब बेचने का विरोध करना एक पक्ष के लोगों को महंगा पड़ गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार घायलों में एक पक्ष के सरीता देवी, बासमातों देवी, लगनो देवी तथा दूसरे पक्ष के कमला देवी बतायी जाती है.

घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों ने बताया कि गांव के कुछ लोग अवैध शराब का निर्माण करते थे, जिसको लेकर एक पक्ष के लोग विरोध किया करते थे. इसी को लेकर सोमवार को दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये और जमकर मारपीट हो गयी, जिसमें चार महिला जख्मी हो गयी. अन्य घायलों का इलाज गड़हनी प्राथमिक सवास्थ्य केंद्र में कराया गया. इस संबंध में दोनों पक्ष की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें