16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांजा तस्करी के मामले में ट्रैक्टर मालिक समेत तीन पर प्राथमिकी

आरा : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज घाघा बाजार पथ पर साढ़े पांच क्विंटल गांजा जब्त किये जाने के मामले में ट्रैक्टर मालिक, चालक सहित तीन लोगों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस अब गांजा तस्करों को दबोचने के फिराक में है. इसको लेकर एक टीम का गठन किया […]

आरा : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज घाघा बाजार पथ पर साढ़े पांच क्विंटल गांजा जब्त किये जाने के मामले में ट्रैक्टर मालिक, चालक सहित तीन लोगों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस अब गांजा तस्करों को दबोचने के फिराक में है. इसको लेकर एक टीम का गठन किया गया है. टीम द्वारा गांजा के पुराने तस्करों का कुंडली खंगाल रही है,बहुत जल्द पुलिस का दावा है कि गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दें कि रविवार को जगदीशपुर थाना पुलिस ने दुल्हीनगंज घाघा बाजार पथ पर एक ट्रैक्टर पर लदे साढ़े पांच क्विंटल गांजा बरामद किया था. पुलिस को चकमा देकर धंधेबाज फरार हो गया था. हालांकि पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर उसके कागजात को खंगाली तब जाकर ट्रैक्टर और ट्रैक्टर मालिक का पता चल पाया है.
पुलिस उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार ट्रैक्टर मालिक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी विमलेश यादव बताया जाता है. इस संबंध में एसडीपीओ सह एसपी जगदीशपुर दयाशंकर ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है.
ट्रैक्टर मालिक की गिरफ्तारी के बाद खुलेगा तस्करों का राज : जिस ट्रैक्टर पर गांजा लाद कर ले जाया जा रहा था, उसी ट्रैक्टर के सत्यापन के बाद ट्रैक्टर मालिक का पता चला. पुलिस अब ट्रैक्टर मालिक को गिरफ्तार करने में जुट गयी है. ट्रैक्टर मालिक के गिरफ्तारी के बाद ही तस्करों का पता चल पायेगा. हालांकि पुलिस चालक को गिरफ्तार करने में भी जुट गयी है. जबकि पुलिस आस पास के गांवों में गांजा तस्करी हिस्ट्रीसीटरों की कुंडली का भी पता लगा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें