छात्रों ने कार्यालय में ताला जड़ा

आरा : मूलभूत सुविधाओं से वंचित आंबेडकर छात्रावास के छात्रों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. गुस्साये छात्रों ने कल्याण विभाग के कार्यालय में जमकर हंगामा किया. साथ ही जिला प्रशासन व सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. इस दौरान छात्रों ने कल्याण विभाग के कार्यालय में ताला जड़ दिया और कार्यालय के समक्ष बैठकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 3:56 AM

आरा : मूलभूत सुविधाओं से वंचित आंबेडकर छात्रावास के छात्रों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. गुस्साये छात्रों ने कल्याण विभाग के कार्यालय में जमकर हंगामा किया. साथ ही जिला प्रशासन व सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. इस दौरान छात्रों ने कल्याण विभाग के कार्यालय में ताला जड़ दिया और कार्यालय के समक्ष बैठकर प्रदर्शन करने लगे.

जिला प्रशासन के विरुद्ध नाराजगी जताते हुए छात्रों ने बताया कि सरकार द्वारा दी जानेवाली सुविधा उन तक नहीं पहुंच रही है. छात्रावास में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है. शौचालय और पेयजल की समस्या है. बार- बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुधार होते नहीं दिख रहा है. साथ ही पढ़ाई भी बाधित हो रहा है. ड्रेस का पैसा अब तक बाकी है. जिला प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है. इससे गुस्साये छात्रों ने जिला कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय का घेराव किया है.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर नवादा थाना पुलिस भी पहुंच गयी. छात्रों को काफी समझाया-बुझाया गया लेकिन वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. बाद में कल्याण पदाधिकारी के आश्वासन पर छात्र मान गये और हंगामा शांत हुआ. जिला कल्याण पदाधिकारी प्रियंका द्वारा 15 दिनों के भीतर कार्य करने का आश्वासन दिया गया, तब जाकर मामला शांत हुआ.

तालाब में स्नान करने गयी तीन किशोरियों की डूबने से मौत

Next Article

Exit mobile version