कोढ़ा गिरोह का सदस्य धराया रिंच, रुपये और केवाछ बरामद

सफलता. केवाछ उड़ाकर बनाता था शिकार बैंक से रुपये निकासी कर निकलनेवाले को बनाता था निशाना नवादा स्टेट बैंक के समीप से हुआ गिरफ्तार आरा/बिहिया : बैंक से पैसा उड़ाने वाले कोढ़ा गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उक्त गिरफ्तारी नवादा स्टेट बैंक परिसर से की गयी. जब नवादा थाने के क्रॉस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2017 3:31 AM

सफलता. केवाछ उड़ाकर बनाता था शिकार

बैंक से रुपये निकासी कर निकलनेवाले को बनाता था निशाना
नवादा स्टेट बैंक के समीप से हुआ गिरफ्तार
आरा/बिहिया : बैंक से पैसा उड़ाने वाले कोढ़ा गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उक्त गिरफ्तारी नवादा स्टेट बैंक परिसर से की गयी. जब नवादा थाने के क्रॉस मोबाइल के जवान बैंक में चेकिंग कर रहे थे, तभी शक के आधार पर एक युवक को पकड़ा गया. तलाशी के क्रम में उसके पास से नकद 21 सौ रुपये, एक रिंचनुमा चाभी, पांच पुड़िया में रखी केवाछ तथा मोबाइल बरामद किया गया. शुरुआती दौर में पूछताछ में युवक ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ के क्रम में उसने सारी बातें बता दीं. पकड़े गये आरोपित की पहचान ऋतिक कुमार के रूप में की गयी,
जो कटिहार जिले के कोढ़ा गांव निवासी प्रमोद यादव का पुत्र है. आरोपित कोढ़ा गिरोह का सदस्य बताया जाता है. पुलिस के समक्ष उसने बताया कि वह और उसके तीन साथी रामू यादव, मनीष कुमार, सूरज कुमार एक साथ मिलकर काम करता है. सभी कोढ़ा गांव के निवासी हैं. ये सभी लोग पटना के बिहटा मोड़ के पास बंशी यादव के मकान में किराये पर रहते हैं और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. पकड़ा गया आरोपित ऋतिक ने जिले में हुई कई अापराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, साथ ही उसने पुलिस के समक्ष 13 सितंबर को बिहिया थाने के बिहिया चौक पर 20 हजार रुपये की छीनतई की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. इसके बाद नवादा थाने की पुलिस ने उसे बिहिया थाने के हवाले कर दिया.
आरोपित की निशानदेही पर पटना के बिहटा में की गयी छापेमारी : आरोपित कोढ़ा निवासी ऋतिक यादव की निशानदेही पर पटना के बिहटा में बंशी यादव के मकान में छापेमारी की गयी. लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित फरार हो चुके थे. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
आरोपित के पॉकेट से पांच पुडिया केवाछ बरामद
पकड़ा गया आरोपित ऋतिक ने पुलिस के समक्ष जो बयान दिया, वह चौंकाने वाला था. उसके पॉकेट से मिली पांच पुड़िया केवाछ ने सारा राज खोल दिया. उसने बताया कि पहले वे लोग बैंक में जाकर रेकी करता था. जैसे ही अधिक पैसा लेकर कोई ग्राहक निकलता, उसके शरीर पर केवाछ का पाउडर फेंक देता था. इससे उसके पूरे शरीर में नोचनी शुरू हो जाती थी और मौके का फायदा उठाकर वह पैसे लेकर फरार हो जाता था. दूसरे तरीके के बारे में उसने बताया कि बाइक की डिक्की में रखे पैसे को रिंचनुमा चाबी से खोल लेता था और पैसा लेकर फरार हो जाता था.

Next Article

Exit mobile version