11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने चार अपराधियों को दबोचा

शुक्रवार को बिहिया में हुई थी लूट की घटना, पांच घंटे में हुआ लूट का खुलासा पैसे को छोड़ सभी सामान बरामद आरा/कोइलवर : बढ़ते पाॅकेट खर्च को मेंटेन करने के लिए आज की युवापीढ़ी के कुछ युवक अापराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिसके कारण चोरी, छिनतई, लूट, डकैती जैसी घटनाएं प्रतिवेदित हो […]

शुक्रवार को बिहिया में हुई थी लूट की घटना, पांच घंटे में हुआ लूट का खुलासा

पैसे को छोड़ सभी सामान बरामद
आरा/कोइलवर : बढ़ते पाॅकेट खर्च को मेंटेन करने के लिए आज की युवापीढ़ी के कुछ युवक अापराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिसके कारण चोरी, छिनतई, लूट, डकैती जैसी घटनाएं प्रतिवेदित हो रही हैं और इसमें युवाओं और नाबालिगों की संलिप्तता सामने आ रही है. बड़े रेस्तरा में खाने की चाहत, महंगे मोबाइल रखने की बुरी आदत व पैसे की लालसा ने चार पढ़नेवाले नाबालिग युवकों को अपराध करने के लिए मजबूर कर दिया है. चारों ने एक साथ मिलकर लूट की योजना बनायी और बाइक पर सवार एक व्यक्ति को अपना निशाना बना लिया. चाकू के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने के बाद ये चारों एक ही बाइक पर सवार होकर भाग रहे थे,
तभी कोइलवर थाना पुलिस ने कायमनगर के समीप इन्हें गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये चारों आरोपितों के पास से जो बाइक बरामद की गयी वह भी चोरी की थी. हालांकि पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार करने के बाद लूट के सामान पांच घंटे के भीतर बरामद कर लिया. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रात्रि लगभग नौ बजे बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया-भड़सरा पथ पर गंज भड़सरा गांव के समीप चार युवकों ने एक बाइक सवार का पीछा किया
और ओवरटेक कर बाइक से जा रहे बिहिया थाने के महुआव निवासी कृष्ण कुमार सिंह को चाकू का भय दिखा कर बाइक रोक दिया. फिर बाइक की चाबी निकाल युवक से उसका बैग व मोबाइल लूट आरा की ओर फरार हो गये. हो- हल्ला के बाद कुछ लोग पहुंचे, जिसके बाद वह पास के गांव में बाइक खड़ी कर बिहियां थाना पहुंच पुलिस को आपबीती सुनायी तथा चार युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
रात्रि गश्ती के दौरान कोइलवर पुलिस के हत्थे आये नाबालिग लुटेरे : शुक्रवार की रात लगभग एक बजे कोइलवर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी टीम बना गश्ती पर निकले थे. इसी बीच रात्रि लगभग 1 व 1:30 बजे कायमनगर में वाहनों की चेकिंग में व्यस्त थे. इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर चार युवक सवार हो आरा की ओर से आ रहे थे, जिसे पुलिस ने रोक तलाशी शुरू की. चारों युवक ने कोइलवर किसी रिश्तेदार के घर से कार्यक्रम में शरीक हो लौटने की बात बतायी.
चारों ने बताया कि वो डीके कारमेल स्कूल आरा में पढ़ते हैं. जो जगदेवनगर में किराये के मकान में रहते हैं. पूछताछ के बाद भी चारों में से किसी ने मुंह नहीं खोला. गाड़ी का कागजात भी नहीं दिखाया. जब पुलिस ने बैग की तलाशी ली, तो उसमें चाकू के साथ- साथ दूसरे का चेक बुक से लेकर कई कागजात मिले. इससे पहले कोइलवर पुलिस को संदेह हो गया था कि उसी रात्रि में बिहिया में हुई लूट के आरोपित तो कहीं नहीं है. थानाध्यक्ष ने बिहिया थाने में दर्ज प्राथमिकी में गायब सामान का ब्योरा मांगा. जो सभी सामान बैग में मौजूद थे. पुलिस जब सख्ती से पेश आयी, तो सभी चारों लूट के ही आरोपित निकले.
बैग समेत 15 हजार रुपये हुई थी लूट : बिहियां थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सतेंद्र ने बताया कि लुटेरों ने मेरी बाइक रोक पहले चाबी निकाल ली फिर बैग में 15 हजार रुपया नकद, सेंट्रल बैंक का चेकबुक, एटीएम कार्ड, चार मोबाइल फोन, पैन कार्ड, आधार कार्ड, रेलवे पास, नोटबुक, टॉर्च, बुफर समेत बैग में रखे सारे कागजात लूट भाग निकले. बिहिया थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने सभी की उम्र 14 से 16 वर्ष बताया.
लूटे गये सामान के साथ चोरी की बाइक भी पुलिस ने बरामद की : बिहिया में नाबालिग लुटेरों द्वारा लूटे गये 15 हजार रुपये को छोड़ सभी सामान की बरामदगी पुलिस ने कर ली है. पुलिस को 15 हजार रुपये में से सिर्फ 1420 रुपया ही मिला. वहीं चारों के पास से एक चोरी की बाइक जिसका निबंधन बीआर 03 एल 5229, चार मोबाइल फोन, एक चाकू एवं एक चाबी बरामद की है. पुलिस ने सभी चारों नाबालिग आरोपितों को पकड़ बाल सुधार गृह भेज दिया.
नौवें वर्ग के छात्र है चारों नाबालिग लुटेरे
जिनकी उम्र अभी पढ़ने की है. जिनके हाथों में अभी कलम होने चाहिए. उसने कच्ची उम्र में ही चाकू उठा सड़क पर वारदात करने निकल पड़े. माता- पिता यह सोच आरा के अच्छे स्कूल में दाखिला दिलाया था. एक दिन घर का नाम रोशन करेगा. सभी चारों नाबालिग लुटेरे अपने को आरा डीके कारमेल स्कूल की नौवीं कक्षा का छात्र बताया. साथ ही बताया कि वह चारों जगदेवनगर आरा में रहकर एक साथ पढ़ते हैं लेकिन पैसे की चाहत ने सभी को लुटेरे बना दिया.
बिट्टू कुमार पिता सतेंद्र सिंह, लहराबाद, पीरो, धुरंधर कुमार टुनटुन सिंह, करबासिन, सहार, चंदन कुमार ननउर, सहार,सचिन पिता नंद कुमार सिंह उर्फ लक्ष्मण राय, अमरथा, काराकाट का रहनेवाला है. एक लुटेरे के अभिभावक कोइलवर थाना पहुंचे थे. आरा डीके कारमेल स्कूल में पढ़ाई की बात भी बतायी. इधर लूट का शिकार हुए पीड़ित शनिवार को कोइलवर थाना पहुंच सभी आरोपितों की पहचान की. और पुलिस को बताया कि किसने बाइक की चाबी छीनी, किसने गले पर चाकू भिड़ाया और कौन बैग छीना़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें