नवरात्र पर विंध्याचल में रुकेंगी संघमित्रा, ब्रह्मपुत्र मेल सहित 10 ट्रेनें

आरा : नवरात्र में विंध्याचल जानेवाले श्रद्धालुओं को रेलवे ने तोहफा दिया है. पटना-मुगलसराय रेलखंड से होकर गुजरनेवाली संघमित्रा, ब्रह्मपुत्र मेल सहित कई ट्रेनों का विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर एक मिनट का ठहराव दिया गया है. इससे हजारों लोगों को राहत होगी, क्योंकि पटना, आरा व बक्सर जिले के हजारों श्रद्धालु माता दरबार में दर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2017 4:59 AM

आरा : नवरात्र में विंध्याचल जानेवाले श्रद्धालुओं को रेलवे ने तोहफा दिया है. पटना-मुगलसराय रेलखंड से होकर गुजरनेवाली संघमित्रा, ब्रह्मपुत्र मेल सहित कई ट्रेनों का विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर एक मिनट का ठहराव दिया गया है. इससे हजारों लोगों को राहत होगी, क्योंकि पटना, आरा व बक्सर जिले के हजारों श्रद्धालु माता दरबार में दर्शन के लिए प्रत्येक वर्ष जाते हैं.

इन ट्रेनों का ठहराव होने के बाद रिजर्वेशन भी मिलना शुरू हो गया है. यह ठहराव अस्थायी तौर पर पूजा के दौरान 21 सितंबर से 03 अक्तूबर तक दिया गया है. पूजा अवधि समाप्त होने के बाद इन ट्रेनों के ठहराव को हटा दिया जायेगा. रेलवे जनसंपर्क विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की जानकारी के लिए ट्रेनों की सूची जारी कर दी गयी है, ताकि यात्री ठहराव का लाभ ले सके.

इन ट्रेनों का दिया गया ठहराव
पटना-मुगलसराय रेलखंड से होकर गुजरने वाली 12295/12296 संघमित्रा एक्सप्रेस, 14055/14056 ब्रह्मपुत्र मेल, 12141/12142 लोकमान्य तिलक-पाटलिपुत्रा सुपर फास्ट, 12335/12336 लोकमान्य तिलक-भागलपुर सुपर फास्ट, 15645/15646 गुवाहाटी-दादर एक्सप्रेस, 15647/15648 लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 12487/12488 सीमाचंल एक्सप्रेस का रेलवे द्वारा ठहराव दिया गया है. वहीं गया-मुगलसराय रेलखंड से होकर गुजरनेवाली 12307/12308 हावड़ा-जोधपुर व 12801/12802 पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का अस्थायी ठहराव दिया गया है.
बढ़ायी जायेगी बोगी : इन ट्रेनों रेलवे द्वारा पूजा अवधि के दौरान एक अतिरिक्त बोगी भी बढ़ायी जायेगी. सभी ट्रेनों में एक-एक जनरल बोगी लगायी जायेगी, ताकि आम यात्री आराम से इन ट्रेनों में सफर कर सके. पूजा खत्म होने के बाद बोगी को हटा लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version