7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाने के दौरान सोन नदी में डूबा किशोर

कोइलवर : विश्वकर्मा पूजा के दिन सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. वह अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए रविवार को नदी में गया था. इसी दौरान वह पानी में डूब गया. उसकी पहचान नगर पंचायत, कोइलवर निवासी सुनील कुमार के पुत्र 12 वर्षीय […]

कोइलवर : विश्वकर्मा पूजा के दिन सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. वह अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए रविवार को नदी में गया था. इसी दौरान वह पानी में डूब गया. उसकी पहचान नगर पंचायत, कोइलवर निवासी सुनील कुमार के पुत्र 12 वर्षीय रिशु चौरसिया के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार रिशु अपने घर के सामने चिकटोली घाट पर साथियों के साथ सोन नदी में नहा रहा था. इसी बीच गहरे पानी में चला गया.

इसके कारण रिशु डूबने लगा अन्य साथी किसी तरह गहरे पानी से बाहर निकल गये. अपने साथी को डूबता हुआ देख नहा रहे बच्चों ने हो- हल्ला मचाया, जिसके बाद लोग स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद गहरे पानी में रिशु की खोजबीन करने लगे. काफी देर तक नदी से शव नहीं मिलने पर नगर पंचायत मुख्य पार्षद विनोद कुमार स्थानीय गोताखोरों को वंशी, डोरी व जाल के साथ ले कर मौके पर पहुंचे. दो घंटे के प्रयास के बाद रिशु का शव नदी से बरामद कर लिया गया. इधर, घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा है. कोइलवर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहा. लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस वापस लौट गयी.

पान दुकान बंद कर पिता पहुंचे नदी के घाट : रिशु के पिता कोइलवर पुल के समीप पान दुकान चलाते हैं, जैसे ही खबर मिली कि उनका बेटा नदी में डूब गया है. वह भागते हुए नदी के घाट पर पहुंचे, लेकिन उनके पहुंचने तक बहुत देर हो चुकी थी. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि उसकी मौत हो चुकी है.
जल्दी लौटकर आने की बात कह कर दुनिया से ही चला गया रिशु
बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां सुनैना देवी रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी. वह कह रही थी कि दोपहर खाना खा निकला था. वो शायद ही नदी में कभी नहाने जाता था, लेकिन रविवार को वो कैसे चला गया. बता दें कि रिशु चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था, जो सातवीं कक्षा में पढ़ता था. रेशु मुहल्ले का बहुत प्यारा था. उसके असमय मौत से मुहल्लेवासी भी सदमे में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें