स्कूल में नामांकन नहीं हुआ तो शिक्षक को मार डाला

आरा : स्कूल में नामांकन नहीं हुआ तो शिक्षक को मौत के घाट उतार दिया. घटना को लेकर पवना बाजार पर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. सूत्रों के अनुसार ऐसी चर्चा है कि पवना हाई स्कूल में नामांकन को लेकर विनोद से कुछ लोगों का विवाद हुआ था. एक सप्ताह पहले धमकी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2017 5:00 AM

आरा : स्कूल में नामांकन नहीं हुआ तो शिक्षक को मौत के घाट उतार दिया. घटना को लेकर पवना बाजार पर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. सूत्रों के अनुसार ऐसी चर्चा है कि पवना हाई स्कूल में नामांकन को लेकर विनोद से कुछ लोगों का विवाद हुआ था. एक सप्ताह पहले धमकी भी दी गयी थी, लेकिन विनोद ने उसे गंभीरता से नहीं लिया.

हत्यारे विनोद की हत्या करने के बाद शव को छुपाने के उद्देश्य से कपड़े में लपेट कर रूम में बंद कर दिये थे. दुर्गंध आने के बाद लोगों ने जब देखा, तो उनके होश ही उड़ गये. पुलिस ने कमरे से जब्त किये गये नमूने को फोरेंसिक जांच के लिए पटना भेज दिया.

घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. पुलिस गहराई से मामले की छानबीन कर रही है. जिस कमरे से शव की बरामदगी हुई है. उस कमरे को सील कर दिया गया है.
प्राइवेट ट्यूशन भी पढ़ाता था विनोद
घटना के बाद मृतक के घर में मातमी सन्नाटा पसर गया है. परिजनों का कहना है कि विनोद पवना बाजार में प्राइवेट ट्यूशन भी पढ़ता था. विनोद अविवाहित था. इस घटना से पूरा परिवार टूट गया है. परिजनों का रोते- रोते बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version