जनता से किये वादों को हर हाल में पूरा करूंगा
आरा : केंद्रीय मंत्री बनने के बाद आरा सांसद राज कुमार सिंह का पहली बार आरा पहुंचने पर संस्कृति भवन में नागरिक अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर संस्कृति भवन एनडीए कार्यकर्ताओं व लोगों से खचाखच भरा हुआ था. इस अवसर पर उनके समर्थन में नारे लगाये जा रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष […]
आरा : केंद्रीय मंत्री बनने के बाद आरा सांसद राज कुमार सिंह का पहली बार आरा पहुंचने पर संस्कृति भवन में नागरिक अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर संस्कृति भवन एनडीए कार्यकर्ताओं व लोगों से खचाखच भरा हुआ था. इस अवसर पर उनके समर्थन में नारे लगाये जा रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा ने किया.
इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि आरके सिंह काफी ईमानदार पदाधिकारी रहे हैं. उनकी ऊर्जा को देखते हुए प्रधानमंत्री ने उन्हें ऊर्जा मंत्री बनाया है. इनके नेतृत्व में ऊर्जा के क्षेत्र में काफी विकास होगा. वहीं लोगों द्वारा किये गये सम्मान से अभिभूत केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आरके सिंह ने कहा कि चुनाव के समय किये गये वादों को हर हाल में पूरा करूंगा. बिजली के मामले में क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाऊंगा.
उन्होंने कहा कि लोगों के स्नेह को नहीं भूलूंगा. क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा. वहीं विधान परिषद के पूर्व सभापति व विधान पार्षद अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि आरके सिंह में काफी ऊर्जा है. श्री सिंह काफी कर्मठ हैं. इनके द्वारा क्षेत्र का विकास तेजी से होगा. वहीं पूर्व मंत्री व भाजपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आरके सिंह से लोगों की उम्मीदें पूरी होंगी. पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता भाई दिनेश ने आरके सिंह को कर्मठ नेता बताया. अध्यक्षता मिथिलेश कुशवाहा ने किया.
इस अवसर पर कामेश्वर सिंह, विजय कुमार सिंह, शंभुशरण मिश्र, तारकेश्वर ठाकुर, महेंद्र प्रसाद सिंह, प्रह्लाद राय, सूर्यकांत पांडेय, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, शंकर दयाल कुशवाहा, जगन्नाथ केसरी, अजय कुमार सिंह सहित काफी संख्या में भाजपा व एनडीए के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
झपट्टा मार गिरोह का शिकार हुए दो युवक, एक की मौत, एक जख्मी