लापरवाही बरतनेवालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

चंदवा चातुर्मास यज्ञ में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सीएस ने की बैठक आरा : चंदवा चातुर्मास यज्ञ को लेकर सीएस डॉ रास बिहारी सिंह ने सदर अस्पताल में चिकित्सकों व एएनएम के साथ बैठक की तथा कहा कि यज्ञ में हर हाल में स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बहुत बड़ा यज्ञ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 4:58 AM

चंदवा चातुर्मास यज्ञ में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सीएस ने की बैठक

आरा : चंदवा चातुर्मास यज्ञ को लेकर सीएस डॉ रास बिहारी सिंह ने सदर अस्पताल में चिकित्सकों व एएनएम के साथ बैठक की तथा कहा कि यज्ञ में हर हाल में स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बहुत बड़ा यज्ञ है तथा धर्म सम्मेलन है. इसमें जिले की प्रतिष्ठा लगी हुई है. किसी भी तरह स्वास्थ्य सेवा का लाभ लोगों को मिले और इस मामले में किसी को कोई परेशानी नहीं हो. वहीं उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
सिविल सर्जन ने कहा कि सभी को अब समय पर अपनी ड्यूटी पर आना पड़ेगा तथा अपना काम निष्ठापूर्वक करना होगा. सरकार बदल चुकी है. व्यवस्था बदल चुकी है. इसे देखते हुए चिकित्सकों व कर्मियों को समय का पालन करना होगा. वहीं यज्ञ में अपनी ड्यूटी के अनुसार हर हाल में श्रद्धालुओं व संतों की स्वास्थ्य सुविधा का ध्यान रखना होगा. इस अवसर पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सतीश प्रसाद सिन्हा, डॉ प्रतीक, डॉ विकास सिंह, डॉ केएन सिन्हा सहित कई चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version