आतंकिस्तान होना चाहिए पाकिस्तान का नाम : हुसैन
आरा : केंद्र सरकार में ईमानदारों के लिए कोई समस्या नहीं है, पर बेईमान किसी भी हाल में बख्शे नहीं जायेंगे. देश में नोटबंदी के बाद आतंकी व उग्रवादी संगठनों की गतिविधियों में काफी कमी आयी है. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने परिसदन में पत्रकारों से बात […]
आरा : केंद्र सरकार में ईमानदारों के लिए कोई समस्या नहीं है, पर बेईमान किसी भी हाल में बख्शे नहीं जायेंगे. देश में नोटबंदी के बाद आतंकी व उग्रवादी संगठनों की गतिविधियों में काफी कमी आयी है. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए कहीं.
चंदवा में आयोजित चातुर्मास यज्ञ व अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन में जीयर स्वामी जी महाराज से आशीर्वाद लेने आये श्री हुसैन ने परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार काफी अच्छा काम कर रही है. देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है. वहीं बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व में प्रदेश का विकास हो रहा है. पाकिस्तान आतंक की फैक्टरी है. उसका नाम आतंकिस्तान होना चाहिए.
हमारी सरकार पाकिस्तान को सबक सीखा रही है. एनआईए के नेतृत्व में काश्मीर में आतंकियों को धराशायी किया जा रहा है. शब्बीर शाह व गिलानी सहित अन्य अलगाववादियों पर कार्रवाई की जा रही है. नोटबंदी से पत्थरबाजी की घटनाएं कम हुई हैं. कश्मीर के लोग मुख्यधारा में लौटने लगे हैं. सरकार का उद्देश्य कश्मीरियों को देश की मुख्य धारा में जोड़ना है. कश्मीर में हालात बेहतर हुए हैं. लड़कियां अब क्रिकेट खेल रही हैं. देश की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हुई है. रोहिंग्या मुसलमानों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है. सरकार ने न्यायालय में अपना पक्ष रख दिया है.
न्यायालय के आदेश के अनुसार सरकार कार्रवाई करेगी. श्री हुसैन ने कहा कि मेक इन इंडिया में काफी पैसा आ रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि दहेजबंदी समाज के लिए जरूरी है. दहेज से काफी लोग परेशान हैं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय स्तर पर तथा नीतीश कुमार व सुशील कुमार मोदी प्रदेश में विकास के कार्य कर रहे हैं.
पीरो की घटना पर उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं है. प्रशासन अपना काम कर रहा है. वहीं कोई भी निर्दोष नहीं पकड़ा जायेगा. इस अवसर पर पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाईगर, पूर्व विधायक भाई दिनेश, पूर्व विधायक आशा देवी, जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा, डॉ रमेश कुमार सिन्हा, महेश पासवान, विजेता विजय वर्धन, संजय सिंह आदि थे.