मोहन भागवत ने संघ कार्यालय के लिए किया भूमिपूजन

आरा : चंदवा हाऊसिंग के पास रामनगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ संचालक भोहन भागवत ने संघ के विभाग कार्यालय के लिए बनने वाले भवन के लिए भूमि पूजन का कार्य वैदिक मंत्रों के बीच संपन्न किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को चलाने के लिए कार्यालय का होना जरूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 4:22 AM

आरा : चंदवा हाऊसिंग के पास रामनगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ संचालक भोहन भागवत ने संघ के विभाग कार्यालय के लिए बनने वाले भवन के लिए भूमि पूजन का कार्य वैदिक मंत्रों के बीच संपन्न किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को चलाने के लिए कार्यालय का होना जरूरी है. संघ हिंदू संगठन के लिए कार्य कर रहा है तथा राष्ट्र को परम वैभव तक ले जाना हमारा लक्ष्य है. संघ के स्वयंसेवक इस कार्य में लगे हुये हैं. राष्ट्र भक्ति अह्म है. हिन्दु समाज का विकास तथा हिंदुओं में सौहार्द होगा,

तभी राष्ट्र का विकास होगा तथा राष्ट्र विश्व गुरु बन सकता है. रामनगर में बनने वाले इस कार्यालय को कार्य करने में काफी सुविधा होगी. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि हम सभी को पूरी निष्ठा से समाज के लिए कार्य करना चाहिए.

वहीं हेडगेवार स्मारक समिति के सचिव राम किशोर पाठक ने कहा कि संघ कार्यालय का निर्माण आवश्यक है. कार्यक्रम में क्षेत्र संघसंचालक सिद्धीनाथ सिंह, क्षेत्र प्रचारक रामदत चक्रधर, प्रांत प्रचारक रामनवमी, सह प्रांत प्रचारक राणा प्रताप, क्षेत्र सेवाप्रमुख अजय कुमार, प्रांत सेवाप्रमुख काली मोहन सिंह, प्रांत प्रचारप्रमुख राजेश पांडेय सहित संघ के कई अधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version