पागल कुत्ते के काटने से 17 लोग घायल

चरपोखरी/गड़हनी : प्रखंड के सेमरांव गांव में पागल कुत्ते के काटने से गांव के 10 लोग जख्मी हो गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को एक पागल कुत्ते ने घूम-घूमकर गांव के 10 लोगों को काटकर जख्मी कर दिया, सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चरपोखरी में डॉक्टर कमलेश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 3:42 AM

चरपोखरी/गड़हनी : प्रखंड के सेमरांव गांव में पागल कुत्ते के काटने से गांव के 10 लोग जख्मी हो गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को एक पागल कुत्ते ने घूम-घूमकर गांव के 10 लोगों को काटकर जख्मी कर दिया, सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चरपोखरी में डॉक्टर कमलेश कुमार सिन्हा की देखरेख में की गयी.

जहां चिकित्सकों ने एंटी रैबीज देकर सभी का इलाज किया. वहीं गड़हनी में पागल कुत्ते ने सात बच्चों को काट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. उन सभी को इलाज के लिए गड़हनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया, लेकिन हॉस्पिटल में एंटी रैबीज सूई नहीं रहने के कारण उनलोगों के आरा के सदर अस्पताल में भेज दिया गया. बता दें कि गड़हनी में कुछ दिन पहले भी दर्जनों लोगों को पागल कुत्ते ने काट लिया था.

उस समय भी गड़हनी स्वास्थ्य केंद्र में इसकी सूई नहीं थी. स्वास्थ्य प्रभारी बताती है कि इसकी जानकारी जिले में सीएस को दे दी गयी है. वहां से एंटी रेबिज सूई नहीं उपलब्ध करायी गयी है. वहीं कुत्ते के काटने से गुलाम अली, मोदी कुमार, पुतुल कुमारी व तपेश्वर सिंह जख्मी हो गये.

Next Article

Exit mobile version