करेंट लगने से छात्र की मौत

हादसा . नहाने के बाद कपड़ा सुखाने जा रहा था किशोर ख्वासपुर थाना क्षेत्र के खलीफा टोला की है घटना घटना के बाद मची अफरातफरी आरा : ख्वासपुर थाना क्षेत्र के खलीफा टोला गांव में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गयी. छात्र नहाने के बाद कपड़ा सुखाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 3:46 AM
हादसा . नहाने के बाद कपड़ा सुखाने जा रहा था किशोर
ख्वासपुर थाना क्षेत्र के खलीफा टोला की है घटना
घटना के बाद मची अफरातफरी
आरा : ख्वासपुर थाना क्षेत्र के खलीफा टोला गांव में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गयी. छात्र नहाने के बाद कपड़ा सुखाने गया था. उसी क्रम में बगल से गुजर रहा विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
हालांकि परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल लाये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार मृत छात्र विवेक कुमार उर्फ विस्तार बताया जाता है, जो शिक्षक राम निवास राम का पुत्र है. मृतक 10वीं कक्षा का छात्र है.
घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. चारों तरफ चीखने- चिल्लाने की आवाज से पूरा गांव में मातम छा गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
तीन भाइयों में मंझिला था विवेक
मृतक तीन भाइयों में मंझिला था. पढ़ने में काफी होनहार था. मृतक के पिता सरकारी स्कूल में शिक्षक है. बेटे की मौत के बाद शिक्षक बुरी तरह टूट चुके हैं. बड़ा भाई विकास और छोटा भाई अभिषेक का रोते-रोते बुरा हाल है.
बेटे की मौत की खबर मिलते ही मां हुई बेहोश
अपने लाडले बेटे के मौत की खबर सुनते ही मां रामावती देवी का रोते- रोते बुरा हाल है. बेटे की मौत की खबर पाकर मां बेहोश होकर आंगन में गिर पड़ी. आस-पास के लोग ढाढ़स बंधाने में लगे हुए थे.

Next Article

Exit mobile version