48 दिनों के बाद डिब्रूगढ़ से आयी ब्रह्मपुत्र मेल

आरा : 47 दिन बाद पूर्वोत्तर से आनेवाली वाली महत्वपूर्ण ट्रेन ब्रह्मपुत्र मेल मंगलवार को आरा पहुंची. पूर्वोत्तर भारत में जाने व आने के लिए सबसे विशेष ट्रेन ब्रह्मपुत्र मेल गत 46 दिनों से लगातार रद्द की जा रही थी. यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से चलकर दिल्ली तक जाती है. हालांकि पूर्वोत्तर भारत जानेवाली महानंदा एक्सप्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 3:47 AM
आरा : 47 दिन बाद पूर्वोत्तर से आनेवाली वाली महत्वपूर्ण ट्रेन ब्रह्मपुत्र मेल मंगलवार को आरा पहुंची. पूर्वोत्तर भारत में जाने व आने के लिए सबसे विशेष ट्रेन ब्रह्मपुत्र मेल गत 46 दिनों से लगातार रद्द की जा रही थी. यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से चलकर दिल्ली तक जाती है. हालांकि पूर्वोत्तर भारत जानेवाली महानंदा एक्सप्रेस अब भी रद्द चल रही है.
इस ट्रेन को रेलवे द्वारा 23 अक्तूबर तक रद्द किया गया है. इसके कारण लोगों की अब भी मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. दीपावली व छठ में घर आने वाले उत्तर भारतीय को ट्रेनों में सीट ही नहीं मिल पा रही है. ऐसे में वे लेाग अभी भी फंसे हुए हैं. सोमवार को ब्रह्मपुत्र मेल अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटे लेट आरा स्टेशन पर पहुंची, तो लोगों में खुशी की लहर दौड़ लग गयी. यह ट्रेन पूर्वोत्तर राज्य असम, नागालैंड होकर डिब्रूगढ़ से है. इस ट्रेन के परिचालन शुरू होने के बाद से सेना व अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी अासानी होगी, जो लोग छुट्टी पर आये थे, वो वापस लौट नहीं पा रहे थे.
सीट के लिए मचा घमासान : पूर्वोत्तर जानेवाली ट्रेनों में सीट के लिए घमासान मचा हुआ है. सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. ऑनलाइन टिकट बुकिंग की प्रक्रिया के तहत ज्यादातर लोग टिकट बुक कर रहे हैं. हालांकि अभी कई ऐसे लोग हैं, जो रेलवे स्टेशन पर टिकट कटाने के लिए पहुंच रहे हैं. खासकर सेना व अर्धसैनिक बलों की ओर से अपने जवानों व अधिकारियों को दिये गये वारंट जिससे की वो यात्रा करते हैं. वारंट के जरिये टिकट लेनेवाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नाॅर्थ ईस्ट में नो रूम : सामान्य दिनों में भी पूर्वोत्तर भारत में जानेवाले लोगों को तीन माह पहले टिकट लेना पड़ता है. कम गाड़ियां होने के कारण हमेशा टिकट के लिए मारामारी की स्थिति बनी रहती है.
ये ट्रेनें 15 अक्तूबर तक रहेंगी रद्द : पटना-मुगलसराय रेलखंड से होकर गुजरने वाली 15483 अप अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस 22 अक्तूबर, 15484 डाउन दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस 23 महांनदा एक्सप्रेस, 15632 गुवाहाटी-बाड़मेर/बीकानेर एक्सप्रेस12 अक्तूबर एवं 14 अक्तूबर को रद्द किया गया है.
गाड़ी संख्या व नाम टिकटों की स्थिति
12506 नाथ ईस्ट 19 तक नो रूम
14056 ब्रह्मपुत्र मेल 200 वेटिंग
15646 गुवाहाटी-दादर‍ 205 वेटिंग
15623 भगत की कोठी-गुवाहाटी वेटिंग
15645 दादर-गुवाहाटी 167 वेटिंग
क्या कहते हैं अधिकारी
बाढ़ से क्षतिग्रस्त रेलखंडों पर ट्रेनों की परिचालन को शुरू करने के लिए कार्य जारी है. इसके कारण अब भी महानंदा सहित कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. बहुत जल्द ट्रेन सेवाएं ससमान्य हो जायेगी.
राजेश कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूमरे, हाजीपुर
23 अक्तूबर तक अब भी रद्द रहेगी महानंदा, यात्रियों को फजीहत

Next Article

Exit mobile version