फायरिंग मामले में नहीं मिला सुराग

20 दिन पहले शहर के कोचिंग संचालक पर हुई थी फायरिंग आरा : कोचिंग संचालक पर फायरिंग करने के मामले में 20 दिनों के बाद भी पुलिस को कोई क्लू हासिल नहीं हुआ. पुलिस लगातार अंधेरे में तीर मार रही है. अब तक घटना के बाद किसी भी आरोपित को पकड़ने में पुलिस को सफलता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2017 10:29 AM
20 दिन पहले शहर के कोचिंग संचालक पर हुई थी फायरिंग
आरा : कोचिंग संचालक पर फायरिंग करने के मामले में 20 दिनों के बाद भी पुलिस को कोई क्लू हासिल नहीं हुआ. पुलिस लगातार अंधेरे में तीर मार रही है. अब तक घटना के बाद किसी भी आरोपित को पकड़ने में पुलिस को सफलता नहीं मिली है. इसको लेकर पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
बता दें कि 20 दिन पहले कोचिंग संचालक पर फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें कोचिंग संचालक सौरभ श्रीवास्तव बाल- बाल बच गये थे. घटना नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा स्थित विवि के समीप घटित है. हालांकि फायरिंग की इस घटना के बाद कोचिंग संचालक के अंगरक्षक द्वारा जवाबी फायरिंग भी की गयी थी.
फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद हथियारबंद अपराधी मौके से भाग निकले थे. बता दें कि विगत तीन वर्षों से कोचिंग संचालक सौरभ श्रीवास्तव अपराधियों की नजर पर है. इसके पहले भी उनके ऊपर जानलेवा हमला हो चुका है. वर्ष 2013 में संचालक को अपराधियों ने रंगदारी को लेकर गोली भी मारी थी.
हालांकि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को चिह्नित कर जेल भेजा था. 20 दिन पहले हुई घटना के बाद कोचिंग संचालक के बयान पर नवादा थाने में मामला दर्ज किया गया था, लेकिन अब तक पुलिस हवा में तीर मार रही है. अपराधियों का पता नहीं चल पाया है. इस घटना के बाद कोचिंग संचालक सकते में है.

Next Article

Exit mobile version