चलेंगी आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत
आरा : दीपावली व छठ में घर आनेवाले परदेसियों के लिए राहत भरी खबर है कि रेलवे द्वारा आठ जोड़ी नयी स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. रूटीन ट्रेनों में नो रूम की स्थिति पैदा होने के बाद रेलवे बोर्ड ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसमें से पटना-मुगलसराय रेलखंड से होकर ट्रेनें चलायी जायेगी. […]
आरा : दीपावली व छठ में घर आनेवाले परदेसियों के लिए राहत भरी खबर है कि रेलवे द्वारा आठ जोड़ी नयी स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. रूटीन ट्रेनों में नो रूम की स्थिति पैदा होने के बाद रेलवे बोर्ड ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.
इसमें से पटना-मुगलसराय रेलखंड से होकर ट्रेनें चलायी जायेगी. रेलवे के इस फैसले से लाखों यात्रियों को राहत होगी. भारतीय रेलवे में यह पहला मौका है, जब बिहार आनेवाले लोगों की सुविधा को ध्यान रखते हुए इतनी स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है. बिहार के सभी हिस्सों में जाने के लिए ये ट्रेनें चलेंगी.
इन जगहों के लिए चलेंगी ट्रेनें : गाड़ी संख्या 04026/04025 नयी दिल्ली-पटना सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 15 अक्तूबर, 18 व 22 अक्तूबर को दिल्ली से रात 10 बजकर 50 मिनट पर खुलेगी और दोपहर दो बजे आरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. यह ट्रेन गाजियाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, बक्सर, आरा रुकते हुए पटना जायेगी. वापसी में 16, 19 व 23 अक्तूबर को पटना से शाम चार बजे खुलेगी और आरा में 4 बजकर 45 मिनट पर आयेगी.
गाड़ी संख्या 04022/04021 आनंद विहार-जयनगर स्पेशल ट्रेन 13, 16 एवं 23 अक्तूबर को चलेगी. आनंद विहार से यह ट्रेन रात 11 बजकर 30 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर आयेगी. वापसी में जयनगर से गाड़ी संख्या 04021 दिनांक 15, 18, 22 व 25 अक्तूबर को शाम 3 बजकर 15 मिनट पर आरा आयेगी. 04024/04023 नयी दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 14, 17, 20 एवं 23 अक्तूबर को नयी दिल्ली से शाम 15 बजकर 30 मिनट पर खुलेगी और आरा में सुबह नौ बजे यह ट्रेन आयेगी.
दरभंगा से 15, 18, 21 व 24 अक्तूबर को खुलेगी और आरा में रात 12 बजकर 30 मिनट आयेगी. गाड़ी संख्या 04036/04035 नयी दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस, 04028/04027 दिल्ली-सहरसा सहित आठ जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है. इससे यात्रियों को काफी राहत होगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
दीपावली व छठ में आनेवाले लोगों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है. ताकि लोग पूजा के दौरान असानी से आ सके.
राजेश कुमार, सीपीआरओ, पूमरे