धनतेरस पर खूब हुई धन की बारिश
50 करोड़ से अधिक के व्यवसाय का अनुमान पूरे दिन पटे रहे शहर के बाजार, देर रात तक होती रही खरीदारी आरा : धनतेरस के मौके पर जमकर धन की बारिश हुई. मंगलवार को खरीदारों से पूरा बाजार पट गया था. धनतेरस के मौके पर 50 करोड़ से अधिक का व्यवसाय का अनुमान लगाया जा […]
50 करोड़ से अधिक के व्यवसाय का अनुमान
पूरे दिन पटे रहे शहर के बाजार, देर रात तक होती रही खरीदारी
आरा : धनतेरस के मौके पर जमकर धन की बारिश हुई. मंगलवार को खरीदारों से पूरा बाजार पट गया था. धनतेरस के मौके पर 50 करोड़ से अधिक का व्यवसाय का अनुमान लगाया जा रहा है. धनतेरस के बाजार में जहां टॉप पर आभूषण व्यवसाय रहा.
वहीं वाहन का बाजार भी काफी गर्म रहा. करोड़ों रुपये के वाहन बिके. पूरे दिन शहर के बाजार लोगों से पटे हुए थे. हर कोई अपने अनुसार धनतेरस के शुभ मुहूर्त में खरीदारी कर रहा था. कोई गहना तो कोई वाहन और कहीं बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी की जा रही थी.
आम हो या खास हर परिवार बाजार में धनतेरस की खरीदारी के लिए पहुंचा हुआ था. सभी लोग अपनी- अपनी हैसियत के अनुसार धनतेरस पर खरीदारी कर रहे थे. कई लोगों ने तो सोने की लक्ष्मी गणेश की मूर्ति भी खरीदी. शहर के गोपाली चौक, जेल रोड, गोला रोड, आरण्य देवी रोड, नवादा, करमन टोला, बिचली रोड, महादेवा सहित हर बाजार लोगों से पट गये थे.