18 पेटी शराब व कार को पुलिस ने किया जब्त

मोबाइल व हीरो होंडा बाइक बरामद आरा : उदवंतनगर थाना पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे एक तस्कर को पीछा कर दबोच लिया. हालांकि पुलिस को चकमा देकर कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने इंडिको कार से 18 पेटी शराब जब्त की है. साथ ही कार से मोबाइल व कुछ नकदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 11:13 AM
मोबाइल व हीरो होंडा बाइक बरामद
आरा : उदवंतनगर थाना पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे एक तस्कर को पीछा कर दबोच लिया. हालांकि पुलिस को चकमा देकर कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया.
पुलिस ने इंडिको कार से 18 पेटी शराब जब्त की है. साथ ही कार से मोबाइल व कुछ नकदी भी बरामद किया है. जब्त कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से कार के मालिक का पता लगाया जा रहा है. वहीं पुलिस को देखते ही एक बाइक सवार भी बाइक छोड़कर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. कयास लगाया जा रहा है कि बाइक सवार शराब तस्कर के साथ- साथ लाइनर का काम कर रहा था.
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी की शराब तस्कर इंडिको कार से शराब की खेप लेकर आ रहा है, जैसे ही कार चालक की नजर पुलिस पर पड़ी वह पुलिस को देखकर भागने लगा.
पुलिस ने काफी दूर तक पीछा किया लेकिन तस्कर भागने में सफल रहा. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि शराब तस्कर का पता लगाया जा रहा है. नंबर की जांच की जा रही है. बहुत जल्द शराब तस्कर को भी दबोच लिया गया.

Next Article

Exit mobile version