कचरा नहीं हटने पर लोगों का फूटा गुस्सा किया हंगामा
आरा : नगर निगम की कार्यशैली से नाराज शीशमहल चौक के लोगों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया. लोगों ने कहा कि शिकायत के बाद भी कचरे का उठाव नहीं किया जा रहा है. इसके कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. शहर के शीशमहल चौक के समीप लगे कचरे के अंबार को हटाने […]
आरा : नगर निगम की कार्यशैली से नाराज शीशमहल चौक के लोगों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया. लोगों ने कहा कि शिकायत के बाद भी कचरे का उठाव नहीं किया जा रहा है. इसके कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. शहर के शीशमहल चौक के समीप लगे कचरे के अंबार को हटाने को ले स्थानीय लोग शनिवार को सड़क पर उतर गये.
इस दौरान स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने प्रदर्शन किया और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोग कचरे को तत्काल हटाने व कचरा डंप करने के लिए डिब्बा लगाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि नगर निगम के कर्मियों की लापरवाही से शीशमहल चौक कचरे के ढेर में तब्दील हो गया. कचरे की दुर्गंध से रहना मुश्किल हो गया. सड़क से होकर आने-जाने में भी परेशानी हो रही है.
व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है. निगम प्रशासन से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बहुत दबाव देने पर कचरा हटाने का काम तो शुरू किया जाता है, पर बाद में बंद कर दिया जाता है. दीपावली जैसे पर्व के मौके पर भी कचरे को नहीं हटाया गया. लोगों ने कहा कि अगर दो दिन के भीतर कचरा नहीं हटाया गया, तो आंदोलन तेज किया जायेगा.
