माता-पिता का करें सम्मान : जीयर स्वामी

धर्म-कर्म Â पिरौटा गांव पहुंचे जीयर स्वामी जी महाराज ने किया प्रवचन आरा : प्रखंड के पिरौटा गांव में श्री त्रिदंडी स्वामी के परम शिष्य श्री जीयर स्वामी जी महाराज का पदार्पण हुआ. दोपहर करीब 2:00 बजे गाजे-बाजे के साथ स्वामी जी का पिरौटा पहुंचने पर स्वागत किया गया. पिरौटा पंचायत के लोगों ने भव्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 4:41 AM

धर्म-कर्म Â पिरौटा गांव पहुंचे जीयर स्वामी जी महाराज ने किया प्रवचन

आरा : प्रखंड के पिरौटा गांव में श्री त्रिदंडी स्वामी के परम शिष्य श्री जीयर स्वामी जी महाराज का पदार्पण हुआ. दोपहर करीब 2:00 बजे गाजे-बाजे के साथ स्वामी जी का पिरौटा पहुंचने पर स्वागत किया गया. पिरौटा पंचायत के लोगों ने भव्य तरीके से सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश बाबा के नेतृत्व में स्वामी जी का भव्य स्वागत किया गया. स्वामी जी ने प्रवचन के दौरान कहा कि भाई-भाई में प्रेम होना चाहिए. घर में माता-पिता को सम्मान मिलना चाहिए. भरत चरित्र का पूजन करने का मतलब है कि आपस में भाइयों में प्रेम बना रहे. इसका मतलब यह नहीं कि भरत चरित्र का पूजन करें और तुच्छ वस्तु के लिए भाई-से-भाई का झगड़ा होता रहे.
यह भरत चरित्र नहीं हुआ. भरत चरित्र का मतलब भाइयों में त्याग की भावना हो. आपस में प्रेम हो एक दूसरे के प्रति त्याग और समर्पण की भावना हो व आपस में प्रेम बना रहे, तभी भरत चरित्र कहा जा सकता है. गंगा, गीता, गौ व गायत्री की पूजा करने से घर में महालक्ष्मी का वास होता है, जिस घर में माता-पिता की कद्र नहीं होती हो वहां लक्ष्मी रूठ जाती है.
प्रवचन सुनने के लिए दूर-दूर से महिला व पुरुष हजारों की संख्या में जुटे थे. पिरौटा गांव में स्वामी जी के आने से गांव के लोग काफी उत्साहित थे. सुबह से ही लोग पूरे गांव में साफ- सफाई कर रहे थे. गांव के सैकड़ों नौजवानों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया. इस दौरान बच्चा दुबे, संतोष तिवारी, अरबिंद तिवारी, बिनोद उपाध्याय, शिवजी उपाध्याय, अरविंद पांडेय व दीनानाथ पांडेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version